पेपर लीक मामलों को लेकर SOG की प्रदेश में 30 जगहों पर कार्रवाई, 33 डिटेन

0
217

खाजूवाला, नोखा सहित बीकानेर में 9 स्थानों पर की गई छापेमारी

बीकानेर से आठ जने किए गए डिटेन, महिला भी शामिल

बीकानेर। भर्ती परीक्षा प्रकरणों को लेकर स्पेशल ऑपरेशनल ग्रुप (एसओजी) ने आज बीकानेर सहित प्रदेश के कई जिलों में 30 स्थानों पर छापेमारी की है। इसमें ईओ परीक्षा भर्ती और राजस्व अधिकारी परीक्षा प्रकरण में प्रदेश भर में 5 महिलाओं सही कुल 33 जनों को डिटेन किया है।

जानकारी के अनुसार बीकानेर के कई थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। एसओजी ने बीकानेर जिले से कुल 8 जनों को डिटेन किया। वहीं नागौर एसआई पेपर लीक प्रकरण लेकर कार्रवाई हुई है, इस दौरान सात आरोपियों को डिटेन किया गया है। इसमें में दो अभ्यर्थी भी शामिल हैं। बीकानेर जिले में बड़ी कार्रवाई की गई। एसओजी की टीम ने यहां एक साथ कई जगहों पर दबिश दी है। यह छापेमारी मुक्ता प्रसाद नगर थाना, जेएनवीसी, कोतवाली, जसरासर, कालू, खाजूवाला, नोखा सहित कई क्षेत्रों में कार्रवाई की गई है।

सूत्रों के अनुसार एसओजी की यह छापेमारी एग्जीक्यूटिव ऑफिसर भर्ती परीक्षा मामले से जुड़ी हुई है बताई जा रही है। इसी के चलते आठ लोगों को डिटेन किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

अब तक 50 को किया गिरफ्तार

एसआई भर्ती-2021 में पेपर लीक के मामले में एसओजी अब तक 50 ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर चल रहे हैं। एसओजी ने इसी साल अप्रैल में पहली बार इस परीक्षा से जुड़े ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here