उपचुनाव : बीजेपी ने घोषित किए अपने प्रत्याशियों के नाम

0
233
Opposition increased in BJP after the first list, Shah and Nadda will talk to Vasundhara Raje

सात विधानसभा क्षेत्रों में जाति समीकरण साधने की कोशिश

वर्ष, 2023 में हुए चुनाव में इन सात सीटों में से बीजेपी के पास थी सिर्फ एक

बीकानेर। प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है।

पार्टी कार्यालय से न्यूजफास्ट वेब मिली जानकारी के अनुसार झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र से राजेंद्र भांभू को, दौसा से जगमोहन मीणा, अलवर की रामगढ़ सीट से सुखवंत सिंह को, देवली-उनियारा से राजेंद्र गुर्जर को, नागौर की खींवसर सीट से रेवंत कुमार डांगा को और सलूंबर सीट से शांतिदेवी मीणा को भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अभी अपने प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है।


गौरतलब है कि कल यानी 18 अक्टूबर से उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित की गई है। 13 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here