बंधुआ मजदूरी और मानव तस्करी रोकने पर पुलिस सख्त

0
144

सेमिनार आयोजित, बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सहित बाल कल्याण अधिकारी रहे मौजूद

की जाएगी आगामी कार्य योजना तैयार, पोस्टर का विमोचन

बीकानेर। सदर थाना परिसर स्थित सभागार में आज बंधुआ मजदूरी और मानव तस्करी पर अंकुश लगाने और प्रभावी कार्रवाई के लिए एक सेमिनार आयोजित की गई। इस कार्यशाला में पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश के साथ बड़ी संख्या में बीकानेर रेंज के पुलिस अधिकारी व जवान, बाल कल्याण समिति के अधिकारी, न्यायालय के अधिकारी भी मौजूद रहे।

आईजी ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि इस कार्यशाला के आधार पर हम मानवतस्करी और बंधुआ मजदूरी को लेकर आगामी कार्य योजना तैयार करेंगे। किस प्रकार से बंधुआ मजदूरी रोकी जाए तथा मानव तस्करी पर अंकुश लगाया जाए, इसके समग्र पहलुओं पर आज चर्चा की गई। इस कार्यशाला के आधार पर हम भविष्य में होने वाली ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोक सकेंगे।


इस अवसर पर बंधुआ मजदूरी और मानवतस्करी रोकने के लिए आमजन को जागरूक करने का संदेश देते पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here