मुस्लिम परिवारों ने किया कन्या पूजन, बेटियों को ओढ़ाई मां की चुनरी

0
270
Muslim families performed Kanya Pujan, covered their daughters with mother's dupatta

देश भर में दिया संदेश, धर्म हो सकते हैं अलग-अलग लेकिन संस्कृति है एक

जयपुर के खोह-नागौरियान सामाजिक सौहार्द की अनूठी तस्वीर की गई पेश

जयपुर। वोटों की राजनीति के चलते कुछ लोग देश में चाहे कुछ भी ऐजेंडा चला रहे हों लेकिन भारत की संस्कृति आज भी सभी धर्मों के लोगों को जोड़े रखे हुए है। प्रदेश की राजधानी में सामाजिक सौहार्द की एक ऐसी ही अनूठी तस्वीर पेश की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर के अनुसार मुस्लिम परिवारों ने दुर्गा अष्टमी पर कन्या पूजन कर देश भर में संस्कृति महान होने का संदेश दिया है।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जयपुर के खोह नागोरियान क्षेत्र में दुर्गा महाअष्टमी के दिन कुछ मुस्लिम परिवारों ने कट्टरवादी मान्यताओं को तोड़ते हुए कन्या पूजन किया। उन्होंने कन्याओं को भोजन कराया और दक्षिणा भेंट की। भोजन के बाद शक्ति स्वरूपा कन्याओं को माता की चुनरी भी ओढ़ाई गई। इस अनूठे कन्या पूजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
गौरतलब है कि इस प्रकार की तस्वीरें या घटनाएं समाज को जोड़ कर रखने में सहायक होती हैं और भारत की महान संस्कृति का संदेश देती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here