सदर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीनों आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ
टैक्सी में सवारी बैठा कर उसके साथ लूट करने के आरोप में भी किए दो गिरफ्तार
बीकानेर। सदर थाना पुलिस ने राह चलते लोगों से पर्स और मोबाइल छीनने वाली गैंग का आज पर्दाफाश करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया सामान और नगद राशि भी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने वारदातों को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया है।
पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रसिंह सागर ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि राह चलते लोगों से पर्स व मोबाइल छीनने की वारदातें शहर में लगातार हो रही थी। इन वारदातों को आईजी ओमप्रकाश ने गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की गई। टीम का सुपरविजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा और सीओ सदर विशाल जांगिड़ को दिया। टीम का नेतृत्व सदर थानाधिकारी कुलदीप चारण को सौंपा गया। टीम ने वारदात स्थल और आस-पास क्षेत्र के सीसीटीवी फूटेज को खंगाला। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए पर्स और मोबाइल छीनने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी सूर्यप्रताप उर्फ सूरज पुत्र प्रेमसिंह, निवासी मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, विनोद पुत्र बीरबलराम, निवासी राजीव नगर-मुक्ताप्रसाद कॉलोनी और सुरेन्द्र पुत्र रामनारायण निवासी कच्ची बस्ती-मुक्ताप्रसाद कॉलोनी के हैं। इन तीन आरोपियों के अलावा पुलिस ने दो सदिंग्ध व्यक्तियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-170 के तहत गिरफ्तार किया है।
टैक्सी में बैठी सवारी को लूटने के आरोप में दो गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने न्यूजफास्ट वेब बताया कि साथ ही पुलिस ने टैक्सी में सवारी बैठा कर मौका देख कर सवारी के साथ लूटपाट कर उसका मोबाइल व रुपए छीनने के मामले में भी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों आरोपियों के पास से लूटा गया सामान व नगद राशि भी बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी अनिल और राजू पुत्र लालचंद निवासी गली नंबर-5, अम्बेडकर कॉलोनी के रहने वाले हैं। इन आरोपियों ने शहर के कई स्थानों पर वारदात करना स्वीकार किया है।।
ये पुलिसकर्मी रहे कार्रवाई में शामिल
इन कार्रवाइयों में कांस्टेबल रवि और कांस्टेबल अभिषेक की विशेष भूमिका रही है। इनके सहयोग के साथ कार्रवाई करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर जयवीरसिंह, हैड कांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल पुरूषोत्तम, कांस्टेबल देवाराम, कांस्टेबल रमेश, कांस्टेबल भगवानसिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश शामिल रहे।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com