बीकानेर में पहला अवसर, विजय भवन माताजी मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा पहुंची जूनागढ़, हुई मां तेमड़ा राय की आरती
पुनः विजय भवन माताजी मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई करणी माता की पालकी यात्रा, उमड़े श्रद्धालु
बीकानेर। शारदीय नवरात्रि की सप्तमी पर आज करणी माता का जन्मोत्सव श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर बीकानेर में पहली बार करणी माता की भक्ति में शोभायात्रा निकाली गई।
वेटेरनरी यूनिवर्सिटी परिसर स्थित विजय भवन करणी माताजी मंदिर से निकली यह शोभायात्रा पंडित दीनदयाल सर्किल, गर्वमेन्ट प्रेस रोड होती हुई जूनागढ़ पहुंची। यहां माता के भक्तों ने मां तेमड़ा राय की आरती की गई। इसके बाद करणी माता की पालकी सूरसागर रोड, कीर्ति स्तंभ होते हुए पुन: विजय भवन माताजी मन्दिर पहुंची।
बैंड पर बज रही भक्ति भरी मधुर धूनें और माता के जयकारों के साथ करणी माता की शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा, गुलाबजल व गुलाल उड़ाकर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु करणी माता के भजन गाते चल रहे थे।
मंदिर प्रन्यास से जुड़े मोहन महाराज व नीरज पांडे ने बताया कि पहली बार निकाली गई इस शोभायात्रा में झांकी के ऊपर करणी माता का चील स्वरूप ‘सांवली’ के दर्शन से करणी माता भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। करणी माता के ‘सांवली’ स्वरूप के दर्शन अति शुभ माने जाते है। उन्होंने बताया कि 11 व 12 अक्टुबर को कन्या पूजन के साथ नवरात्र आयोजन की पूर्णाहुति होगी।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com