कहा, उनके शासन में पूरी सरकार ही होटलों में रही है। उन्हें ऐसी हल्की बात नहीं करनी चाहिए
हरियाणा चुनाव पर कहा कि कांग्रेस को गुटबाजी का हो सकता है नुकसान
बीकानेर। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज बीकानेर दौरे पर रहे। जहां उन्होंने सर्कस वाले बयान पर अशोक गहलोत पर पलटवार किया। साथ ही उन्होंने हरियाणा भाजपा सरकार द्वारा अच्छे काम गिनाते हुए परिणाम भी बेहतर सामने आने की बात कही।
केंद्रीय कानून मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सरकार नहीं सर्कस वाले बयान पर कहा कि “वो कई जिम्मेदार पदों पर रहे हैं। उन्हें ऐसी हल्की बात नहीं करनी चाहिए। उनके खुद के कार्यकाल में क्या हुआ था, सरकार पूरी की पूरी होटलों में रही थी, उन्हें यह भी याद रखना चाहिए।
हरियाणा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि एग्जिट पोल केवल अनुमान है, लेकिन धरातल पर भाजपा सरकार ने बेहतर काम किया है और परिणाम भी बेहतर ही देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रभारी के रूप में कई क्षेत्रो में जाने का अवसर मिला था। हरियाणा में भाजपा बेहतर करेगी। वहीं उन्होंने कांग्रेस में चल रही गुटबाजी पर भी तंज करते हुए कहा कि शैलजा गुट के उम्मीदवार को पार्टी आलाकमान की ओर से टिकिट दिया गया तो उनके सामने निर्दलीय उम्मीदवार खड़े किए गए। इससे साफ जाहिर है कि कांग्रेस में ही गुटबाजी हावी है। इसी गुटबाजी का उन्हें नुकसान हो सकता है।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com