नागौरी तेलियान समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

0
62
Nagauri Telian Samaj's talent award ceremony organized

बीकानेर। समाज को कामयाब बनाने के लिए बच्चों को शिक्षित करना होगा, खासकर बच्चियों का शिक्षित होना बहुत जरूरी है, ताकि समाज में जागरूकता आए और समाज के साथ-साथ देश का भी विकास हो। यह विचार नागौरी तेलियान विकास समिति के सम्मान समारोह में एडिशनल एसपी नागौर नूर मोहम्मद राठौड़ ने व्यक्त किए। नागौरी तेलियान विकास समिति के तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रेलवे ऑडिटोरियम में किया गया।


समिति शूरा कमेटी के अमीर वरिष्ठ शाइर वली मोहम्मद गौरी रजवी ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के 10वीं, 12वीं में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों, इस साल सरकारी नौकरी में चयन होने वाले, अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा में कामयाबी पाने वालों के अलावा खेलकूद में नेशनल व राज्यस्तर पर खेलने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। समिति सदस्य सैय्यद आफताब ने बताया कि कार्यक्रम में 120 से ज्यादा प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। समिति सदस्य सिकन्दर राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी नागौर नूर मोहम्मद राठौड़, सहायक अभियंता-नगर निगम नजीर मोहम्मद गौरी, डॉक्टर अबरार पंवार, समाजसेवी अस्मा नाज, एसोसिएट प्रोफेसर बरकत राठौड़, रिटायर्ड आरएएस ताज मोहम्मद राठौड़ सहित कई वक्ताओं ने शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

समाज के वरिष्ठ इलाही बख्श, डॉक्टर वली मो सैय्यद, सैय्यद इरफान अली, सैयद मोहम्मद रमजान, सैयद साबिर अली गोल्डी, एहसान अली गोरी, मो रफीक, सफी मो राठौड़, इब्राहिम राठौड़, अयूब अली खिलजी, सैय्यद अनवर अली, सईद अहमद, दाऊद खिलजी, अजीज गौरी, कासिम बीकानेरी ,इस्लामुदिन गौरी, मो रफीक राठौड़, लियाकत पेंटर, अकबर फतानी, मो हारून राठौड़, महबूब नूरानी, समिति सदस्य एड. मकबूल खान, सैय्यद फिरोज, सैय्यद ताहिर, रिजवान खान, एड. अब्दुल कय्यूम खिलजी सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here