साइबर ठगों की गैंग का पर्दाफाश, भारतीय करेंसी को यूएसडीटी में बदलने का देते थे झांसा

0
229

एक कार, 16 चेकबुक, 28 एटीएम कार्ड बरामद, जोधपुर के महामंदिर थाना पुलिस की कार्रवाई

तीन शातिर ठग किए गिरफ्तार, कई राज्यों में साइबर ठगी के मामले आए सामने

जयपुर। साइबर ठगों की गैंग का पर्दाफाश करते हुए जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस ने तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक कार, 16 चेकबुक, 28 एटीएम कार्ड और 6 पासबुक बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर प्रथम पोल महामंदिर से पुलिस ने साइबर ठगों की गैंग के तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए साइबर ठगों में दिनेश पुत्र गोरधन जाट निवासी ओसियां, धीरज पुत्र रामलाल गौड़ निवासी भगत की कोठी, जोधपुर और सुनील पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई निवासी भोजासर, फलोदी के हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ बेंगलुरु, हैदराबाद व तेलंगाना में साइबर ठगी के चार मामले सामने आए हैं। ओसियां निवासी दिनेश जाट इस गैंग का सरगना है।

ये आरोपी भारतीय करेंसी को यूएसडीटी में बदलने कार्य करते हुए साइबर ठगी करते थे। यह करतूत ऑनलाइन की जाती थी।
ये कार्रवाई एडीसीपी (पूर्व) वीरेंद्र सिंह राठौड़, एसीपी (पूर्व) अभिषेक अदानसु व महामंदिर थाना के प्रभारी शिवलाल के सुपरविजन में गठित टीम ने की।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here