डीएसटी और नोखा थाना पुलिस की कार्रवाई, अनुसंधान जारी
चारों आरोपी युवक नोखा के हैं निवासी
बीकानेर। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ और अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज डीएसटी और नोखा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 पिस्टल व छह कारतूस जब्त करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस चारों आरोपियों से अनुसंधान करने में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक महेश पुत्र चुन्नीलाल, विशाल पुत्र छोटेलाल, राजकुमार पुत्र चैनाराम और सुरेश कुमार पुत्र स्व. रामनारायण हैं। चारों आरोपी नोखा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों के निवासी हैं। चारों आरोपी युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। ये कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और नोखा सीओ हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में तथा नोखा थानाप्रभारी हंसराज लूणा के नेतृत्व में की गई है।
अब चारों आरोपी युवकों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि ये आरोपी हथियार कहां से लाए थे, सप्लायर कौन हैं तथा क्या ये किसी वारदात को अंजाम देने वाले थे।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com