नोखा विधायक सुशीला डूडी रहीं मुख्य अतिथि
बीकानेर। चौधरी चरणसिंह कन्या छात्रावास में आज भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में उन सभी भामाशाहों का सम्मान किया गया जिन्होंने इस छात्रावास को बनाने में अपना अहम योगदान दिया है।
छात्रावास ट्रस्ट सचिव भरतकुमार ठोलिया के अनुसार इस समारोह में मुख्य अतिथि नोखा विधायक सुशीला डूडी और प्रोफेसर महावीरप्रसाद पूनिया रहे। अध्यक्ष टीकूराम कस्वां ने की। विशिष्ट अतिथि वैज्ञानिक मनीराम सारण, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य मनोज कूड़ी और प्रोफेसर श्यामसुन्दर ज्याणी रहे। सचिव के अनुसार चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास में 70 कमरें हैं, जिन्हें अब जल्दी ही जाट समाज कि बेटियों के लिए खोला जायेगा। समारोह में प्रोफेसर एमपी पूनिया ने 40 कंप्यूटर देने की घोषणा की है। लैब तैयार होते ही कंप्युटर स्थापित कर दिए जाएंगे। देहात कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने रसोई घर और डाइनिंग हॉल तैयार करवाने तथा उसमे लगने वाले समान देने कि घोषणा की है।
इस अवसर पर वैज्ञानिक मनीराम सारण, विधायक सुशीला डूडी, प्रो एमपी पूनिया, बिशनाराम सियाग, प्रो. श्यामसुंदर ज्याणी, किसान छात्रावास अध्यक्ष चेतराम थालोड़ सहित जाट समाज के भामाशाहों ने छात्रावास के उत्थान के लिए अपने विचार रखे।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com