दो वाहन चोर गिरफ्तार, जीआरपी बीकानेर की कार्रवाई

0
331

मोटर साइकिल बरामद, दोनों आरोपी रिमांड पर

हैड कांस्टेबल गजानंद और उनकी टीम की है कार्रवाई

बीकानेर। जीआरपी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचाया है। जीआरपी ने आरोपियों के पास से चोरी की एक मोटर साइकिल भी बरामद की है। दोनों आरोपियों से अनुसंधान जारी है।


पुलिस अधीक्षक जीआरपी, नॉर्थ जोधपुर अभिजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ताराचंद पुत्र बद्रीराम और दिनेश पुत्र रामप्रसाद हैं। दोनों आरोपी ताऊसर, थाना कोतवाली, नागौर के रहने वाले हैं।
आरोपियों को अतिरिक्त ।मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे बीकानेर के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपियों ने बीकानेर रेलवे स्टेशन से ही एक अन्य मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। और भी वारदातें खुलने का अंदेशा है।


ये था मामला


पुलिस अधीक्षक जीआरपी के अनुसार प्रताप बस्ती, चौखुंटी रोड निवासी मोहम्मद लतीफ नागौरी पुत्र मोहम्मद इशाक ने रिपोर्ट दी थी कि 18 मई को उसकी मोटर साइकिल चोरी हो गई है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, जीआरपी सीओ बाबूलाल मीणा के सुपरविजन में जीआरपी थानाधिकारी बीकानेर एसआई धर्मपाल लेघा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसने इन्वेस्टिगेशन शुरू की और तकनीक और मुखबिर तंत्र का उपयोग करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।


ये रहे टीम में शामिल


पुलिस अधीक्षक जीआरपी की ओर से गठित जीआरपी टीम में हैड कांस्टेबल गजानंद, कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल राकेश कुमार व कांस्टेबल विरेंद्र सिंह शामिल रहे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here