प्रदेश में जल्द लागू होगी नई तबादला नीति, ऐसा कुछ होगा खास

0
302
New transfer policy will be implemented in the state soon, something like this will be special

नई तबादला नीति में सभी विभागों को ए और बी श्रेणी में बांटा

बीकानेर। चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही आचार संहिता भी हट जाएगी। आचार संहिता हटते ही प्रदेश की भजनलाल सरकार राज्य में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नई तबादला नीति लागू करेगी। ऐसे में बहुत कुछ बदल जाएगा। प्रदेश की नई तबादला नीति में कुछ खास भी रहेगा।


बताया जा रहा है कि प्रदेश में नई तबादला नीति लागू होने के बाद मंत्री-विधायकों की मर्जी से किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी का ट्रांसफर नहीं हो पाएगा। नई तबादला नीति को लेकर गुरुवार को सचिवालय में मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ है, जिसमें शासनिक सुधार विभाग, कार्मिक विभाग, शिक्षा विभाग, मेडिकल विभाग समिति अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में इस नीति में शामिल किए जाने वाले प्रावधानों को लेकर चर्चा की गई।

3 साल से पहले नहीं होगा ट्रांसफर


जानकारी के अनुसार नई तबादला नीति में सभी विभागों को ए और बी श्रेणी में बांटा गया है। 2000 से अधिक कर्मचारी वाले विभागों को ए श्रेणी में रखा गया है। वहीं 2000 से कम कर्मचारी वाले विभागों को बी श्रेणी में रखा गया है। नई तबादला नीति लागू होने के बाद प्रदेश में 3 साल से पहले किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी का ट्रांसफर नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here