निर्वाचन आयोग ने जारी किए आंकड़ें
कई एजेंसियों ने मिल कर किया काम
बीकानेर। प्रदेश में लोकसभा आम चुनाव संपन्न हुए। इस दौरान प्रदेश में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर अलग-अलग एजेंसियां कड़ी निगरानी रखे हुई थी। इसमें पुलिस और विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों की ओर से मार्च महीने में कार्रवाई की गई। इसमें 1106 करोड़ रुपए की कीमत के सामान और नगदी जब्त की गई। इनमें नशीली दवा, शराब, कीमती धातु और नगदी भी शामिल हैं। इस जानकारी का खुलासा मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में हुआ है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 1 मार्च से अब तक प्रदेश में 1106 करोड़ रूपए से अधिक की जब्ती की गयी है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन विभाग के निर्देश पर 16 मार्च से अब तक एजेंसियों की ओर से पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा है। 1 मार्च से अब तक प्रदेश में 9 जिलों में 40-40 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं और नकदी आदि जब्त की गई है। इनमें सिरोही से 68.77, जयपुर से 61.05, झुंझुनूं से 52.46, भीलवाड़ा से 49.62, जोधपुर से 48.90, चूरू से 47.80, श्रीगंगानगर से 44.86, बाड़मेर से 41.62 करोड़ रुपए जब्त किए हैं।
कई एजेंसियों ने मिल कर किया काम
अलग.अलग एजेंसियों की ओर से आयोग को भेजी गई रिपोर्टों के अनुसार, इस वर्ष 1 मार्च से अब तक लगभग 42 करोड़ रुपए नकद, 202.25 करोड़ रुपए मूल्य की ड्रग्स, 47.24 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की शराब और लगभग 70.04 करोड़ रुपए मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है। साथ ही 743.97 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की अन्य सामग्री और लगभग 90 लाख रुपए मूल्य की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com