सीएम का यह फैसला सरकारी कर्मचारियों की बढ़ा सकता है बेचैनी, अब नहीं होगी मौज

0
589
This decision of CM may increase the restlessness of government employees, now they will not have fun

जल्द हो सकती है सरकारी कार्यालयों में 6 दिन के सप्ताह की घोषणा

बीकानेर। प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़े बदलाव होने की संभावना बनी हुई है। इसको लेकर सचिवालय के गलियारों में ‘6 दिन का सप्ताह’ लागू करने के लिए काफी चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में 6 दिन के सप्ताह की घोषणा कर सकते हैं।

इस चर्चा के कारण अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। इसको लेकर तरह-तरह के कयास शुरू हो गए हैं। गौरतलब है कि अब तक प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में 5 दिन का सप्ताह लागू है यानी शनिवार और रविवार को अवकाश रहता है।


प्रदेश में भजनलाल सरकार आने के बाद कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक
अब सचिवालय के गलियारों में यह चर्चा जोर पकडऩे लगी है कि सरकार अब राज्य में 6 दिन का सप्ताह लागू करने पर विचार कर रही है। इसको लेकर अंदरखाने सरकार ने अधिकारियों से चर्चा भी की है। इस दौरान सरकार की इस मंशा की भनक लगते ही अधिकारियों और कर्मचारियों की नींद उड़ गई है।

गौरतलब है कि अब तक प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की जमकर मौज है। सरकारी कर्मचारियों को पूरे सप्ताह में केवल पांच दिनों तक काम करना होता है। इसके बाद शनिवार, रविवार ‘नो वर्किंग डे’ रहता है। सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों में 6 दिन के सप्ताह की बात फैलने के बाद खलबली मच गई है। चर्चा यह भी है कि भजनलाल सरकार शनिवार को आधे दिन का वर्किंग डे घोषित करने का प्रस्ताव भी ला सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here