महामण्डलेश्वर विशोकानंदजी महाराज ने किया आनंद निकेतन भवन में मुख्य कार्यालय का उद्घाटन
11 जून को बीकानेर आएंगे जगद्गुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज
बीकानेर। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वतीजी के बीकानेर आगमन कार्यक्रम को लेकर आज आनंद निकेतन भवन में मुख्य कार्यालय की शुरुआत की गई। धनीनाथ गिरि मठ के महामण्डलेश्वर विशोकानंद भारती महाराज ने मुख्य कार्यालय का मंत्रोंच्चार के साथ उद्घाटन किया। इस अवसर पर कई साधु-संत और वेदपाठी ब्राह्मण मौजूद रहे।
आयोजन समिति के पंडित गायत्रीप्रसाद शर्मा ने बताया कि आयोजन सनातन धर्म रक्षा मंच के तत्वावधान में होगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न कमेटियां गठित कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। जगद्गुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज 11 जून को बीकानेर आएंगे। 12 जून को धर्म सभा का आयोजन होगा। जिसमें बीकानेर सहित अन्य शहरों से आए एक लाख से ज्यादा सनातनी शामिल होंगे।
आयोजन समिति के योगेन्द्रकुमार दाधिच ने बताया कि 5 जून से 11 जून तक खेतेश्वर मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ होगा। पंडित भाईश्री श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे। साधु-संतों और शहरवासियों की ओर से स्वागत स्वरूप शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा गोपेश्वर महादेव मंदिर से खेतेश्वर मंदिर तक निकाली जाएगी। इसके बाद चरण पादुका पूजन, दीक्षा समारोह तथा जागरण का आयोजन होगा। जगद्गुरू शंकराचार्य 13 जून को बीकानेर से प्रस्थान करेंगे।
आयोजन समिति के सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 12 जून को धर्म सभा स्थल और शहर के अन्य स्थानों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। आयोजन में बीकानेर सहित अन्य आस-पास जिलों के साधु-संत शामिल होंगे।
मुख्य कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर आयोजन समिति के सूरजमालसिंह नीमराणा, शिवलाल तेजी, राजेन्दङ्क्षसह शेखावत, बजरंग छींपा एडवोकेट, दिनेशसिंह भदौरिया, पंडित भाईश्री, वरूण शर्मा, प्रेमसिंह घुमान्दा, पुखराज सोनी, अशोक सुथार, राजेश कुलरिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com