साहस, शौर्य, बलिदान व त्याग का प्रतीक है नारी : डॉ. जीएस चौहान

0
173
Woman is a symbol of courage, bravery, sacrifice and renunciation: Dr. GS Chauhan

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संयुक्त सचिव डॉ. जीएस चौहान रहे मुख्य वक्ता

बीकानेर। श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका-कुछ मुद्दे एवं चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के संयुक्त सचिव डॉ.जीएस चौहान रहे।


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र चौधरी के अनुसार संगोष्ठी में श्रीजैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष विजयकुमार कोचर, मंत्री सीए माणकचन्द्र कोचर, सदस्य किशोरकुमार बांठिया एवं श्री जैन कन्या कॉलेज प्राचार्य संध्या सक्सेना मौजूद रहे। महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवरामसिंह झाझडिय़ा ने मुख्य वक्ता व अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य वक्ता डॉ. जीएस चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला शक्ति के बिना हमारा जीवन कभी भी सफल नही हो सकता है। युगो-युगो से भारतीय नारी को सम्मान दिया जाता रहा है, वह साहस, शौर्य, बलिदान व त्याग का प्रतीक है। नारी का सम्मान सभ्य समाज में सर्वोपरि माना गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विजयकुमार कोचर के कहा कि राष्ट्र निर्माण के संदर्भ मे नारी विधाता की सर्वोतम और उत्कृष्ट कृति है। सीए माणकचन्द्र कोचर ने कहा कि महिलाओं की सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक कार्य शक्ति ही परिवार, समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाती है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र चौधरी ने सभी आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here