कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर ने आज शहर के विभिन्न इलाकों में सघन जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने कई धार्मिक स्थलों में मत्था टेका और बड़े-बुजुर्गों के पैर छूकर जीत का आशीर्वाद लिया।
बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर ने आज विधानसभा क्षेत्र के मौहल्लों, कॉलोनियों में सघन जनसम्पर्क करते हुए पार्टी के पक्ष में वोट मांगे।
जनसंपर्क के दौरान झंवर ने धार्मिक स्थलों पर मत्था टेका और बड़े-बुजुर्गों व माताओं के पैर छूकर मत एवं समर्थन देकर विजयी बनाने का आशीर्वाद प्राप्त किया।
पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी ने सर्किट हाउस के पास स्थित चर्च में प्रार्थना की। यहां इसाई समाज की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।
वहीं लालगढ़ स्थित गुरुद्वारा में कांग्रेस प्रत्याशी को सरदार दिलीप सिंह, सरदार सुरजीत सिंह, सुबासिंह, हरजीत सिंह, जसबीर सिंह की ओर से सरोपा भेंट किया गया।
फड़बाजार में वाल्मिकी समाज की ओर से 21 किलों की फूलमाला पहनाकर झंवर का स्वागत किया गया। पंजाबी महासभा और उससे संबंधित संस्थाओं द्वारा पार्क पैराडाइज में स्वागत किया।
झंवर आज अपने समर्थकों के साथ वैशालीपुरम, जाटों का मौहल्ला, औद्योगिक क्षेत्र रानीबाजार, डिफेन्स कॉलोनी, लालगढ़ गुरुद्वारा, तिलक नगर, महाराणा प्रताप पार्क जेएनवी कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, कैलाशपुरी, खतूरिया कॉलोनी, गोल पार्क जेएनवी कॉलोनी, संजोग नगर, नई मस्जिद फड़बाजार, श्रीराम कॉलोनी में जनता से रूबरू हुए और मत देने की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान झंवर ने कहा कि राजनीति उनके लिए इबादत है सेवा का जरिया है। कांग्रेस की विकासवादी नीतियों के बारें में लोगों को बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में ही सब वर्गों का साथ व सभी वर्गों का विकास निहित है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की भी अपील की।
समाजों व वर्गों की ओर से किए गए अभिनंदन समारोह में पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा, अरविन्द मिढ्ढा, नरेश चुग, सतीश मुटरेजा, दिनेश मार्कर, मनीष चौधरी, गुलाम मुस्तफा, राहुल जादूसंगत, सत्यनारायण सुथार, ब्रजेन्द्र सिंह, विजय अग्रवाल, हरेन्द्र सिंह, बनवारी शर्मा, हरिराम चौधरी, अहमद अली, ओमप्रकाश पंचारिया, गोपीकिशन, विजय नवलखा, ओमप्रकाश पारीक, अजमल, मोहन चौधरी, मुन्नीराम स्वामी, रेवदास, हमीद, देव जोशी सहित कई जने शामिल रहे।