निर्भिक होकर करें मतदान, हैं तैयार हम -पुलिस अधीक्षक

0
222
Vote fearlessly, we are ready - Superintendent of Police

बीएसएफ, हिमाचल पुलिस, राजस्थान पुलिस और आरएसी ने निकाला फ्लेग मार्च

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित कई अधिकारी भी रहे मौजूद

बीकानेर। भयमुक्त वातावरण में मतदाता निर्भिक होकर मतदान कर सकें, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार और मुस्तैद है। लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से आज शाम फ्लेगमार्च निकाला गया। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित अन्य अधिकारी, बीएसएफ, हिमाचल पुलिस, राजस्थान पुलिस, आरएसी के जवान शामिल हुए।


फ्लेग मार्च की शुरूआत कलक्ट्रेट परिसर से हुई। सभी यहां से रवाना होकर सार्दुलसिंह सर्किल, महात्मा गांधी रोड होते हुए कोटगेट थाना पहुंचे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि मतदान के लिए भयमुक्त वातावरण तैयार किया गया है। जिसमें मतदाता निर्भिक होकर निष्पक्ष मतदान कर सकें। मतदान के दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा आपसी समन्वय के साथ कार्य किया जा रहा है।


मतदाता भयमुक्त वातावरण में निर्भिक होकर निष्पक्ष मतदान कर सकें, ये पुलिस और प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर सभी कार्मिक पूरी गंभीरता एवं जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के मद्देनजर डिप्लोयमेंट प्लान तैयार कर लिया गया है। मतदान के दौरान कानून व्यवस्था संधारित रहे, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 19 अप्रेल को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें।


इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्यारेलाल शिवरान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा, वृत्ताधिकारी शहर श्रवणदास संत, सीओ सदर रमेश सहित शहरी क्षेत्र के समस्त थानाधिकारी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here