आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी पहुंचे श्रीडूंगरगढ़, कहा, चौधरी चरणसिंह का राजस्थान से पुराना नाता

0
266
RLD chief Jayant Chaudhary reached Sridungargarh, said, Chaudhary Charan Singh has old connection with Rajasthan.

भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में आयोजित हुए किसान सम्मेलन को किया संबोधित

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी भाजपा के पक्ष में मांगे वोट

बीकानेर। आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी आज बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पंहुचे और वहां भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में आयोजित हुए किसान सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदरसिंह सिरसा, आरएलडी नेता सुभाष गर्ग भी मौजूद रहे।


बीकानेर लोकसभा मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया कि किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि राजस्थान का चौधरी चरणसिंहजी से पुराना नाता है। 1977 के चुनाव में हरिराम गोदारा को सांसद आपने बनाया। ये फैसले की घड़ी है और वैशाखी के पवित्र पर्व पर हल्की बरसात का जो शगुन इस सम्मेलन में हुआ है, यह आपका मन बता रहा है। चौधरी ने कुंभाराम आर्य व दौलतराम सारण का याद करते हुए कहा कि इस क्षेत्र ने चौधरी साहब को बहुत मान दिया।

चौधरी चरणसिंह ने खुले मंच से इस बात को उठाया था कि हमारी माताओं और बहनें खुले में शौच करने को मजबूर है। उनकी जो सोच थी, उसे प्रधानमंत्री मोदीजी ने साकार कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदीजी ने आज ओबीसी वर्ग के लिए 13 हजार करोड़ की विश्वकर्मा योजना लॉंच की, जिससे ओबीसी वर्ग को लाभ मिलेगा। किसान कौम की राजनीति मजबूज करने को एनडीए में शामिल हुआ हूं। चौधरी ने जात-पात की भावना से ऊपर उठकर भाजपा को वोट देने की अपील की।


भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मंजिंदर सिंह ने किसान हित में भाजपा को वोट देने के लिए आह्वान किया। उन्होनें कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में सिर्फ गरीबी हटाने का नारा दिया पर कभी गरीबी नही हटाई। कांग्रेस का नारा है कि ‘रामनाम जपना पराया माल अपना’। ये राम का नाम भी तब लेते है जब देश का माल लूटना हो, इस देश में मोदीजी ने चंद्रयान तक रॉकेट भेज दिया पर सोनिया गांधी अपने बेटे को भी लॉन्च नहीं पाईं।

खराब मौसम के बाद पहुंचे किसान, थामा भाजपा का दामन


खराब मौसम के बावजूद क्षेत्र से बड़ी संख्या में किसान इस सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान मंच पर रामप्रताप सारण, मालाराम सेरडिया, कुंभाराम गोदारा, तोलाराम नाई, तेजनाथ सिद्ध, राजेश पूनिया, मोडनाथ सिद्ध ने भाजपा जॉइन की। इन सभी का भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने पार्टी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

किसान सम्मेलन में ये रहे मौजूद


किसान सम्मेलन में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गेदर, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाईं, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इमरान राईन, भाजपा नेता बृजलाल तावणियां, किसनाराम गोदारा, मोमासर उपसरपंच जुगराज संचेती, शिवकुमार स्वामी, तोलियासर सरपंच प्रतिनिधि गिरधारीलाल राजपुरोहित, बिग्गा सरपंच जसवीर सारण, धनेरू सरपंच मोहन स्वामी, कुंभनाथ सिद्ध, महेंद्रसिंह लखासर, महावीरप्रसाद अड़ावलिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष रामेश्वरलाल पारीक, रजत आसोपा, भरत सुथार, लोकेश गौड़, विक्रमसिंह सत्तासर, धुड़ाराम डेलू, तोलाराम ज्याणी, हेमनाथ जाखड़, रामलाल ज्याणी, रतनसिंह राठौड़, पृथ्वीसिंह राजपुरोहित, अगरसिंह पडि़हार, नवरत्न घिंटाला, मोहननाथ सिद्ध, रामरतन घिंटाला, शुभकरण विश्नोई, बजरंगलाल सारस्वत, मांगीलाल गोदारा, ओमप्रकाश नाई, मोहननाथ सिद्ध, पवन स्वामी, सुभाष कमलिया, सुरजाराम महिया, भंवरलाल बाना, मांगीलाल राठी, भवानी तावणिया, महेश राजोतिया, संजय शर्मा, चंद्रप्रकाश बारूपाल, रामरतन जाट, राजेन्द्र वाल्मीकि, उत्तमनाथ सिद्ध, मूलचंद इन्दौरिया, शंकर जोशी, हुक्माराम भादू सहित बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता व किसान शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here