भारत में नहीं आएगा नजर, सूतककाल भी नहीं रहेगा
दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर होगा शुरू, नौ अप्रेल की मध्य रात्रि 2 बजकर 22 मिनट पर मोक्ष
बीकानेर। इस साल का सबसे पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। चैत्र नवरात्र शुरू होने से एक दिन पहले यानी 8 अप्रैल को सूर्य ग्रहण लगने वाला है। यह ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण होगा और ये योग 54 साल बाद बनने जा रहा है। इस ग्रहण के चलते आसमान से जमीन तक एडवाइजरी जारी की गई है।
जानकारी के अनुसार सूर्य ग्रहण-2024 के दौरान सूतक काल ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है। हालांकि, इस ग्रहण का सूतक काल नहीं हैए लेकिन आप दान कर सकते हैं। मान्यता है कि दान करने पर पुण्य की प्राप्ति होती है। सूर्यग्रहण 8 अप्रेल यानी सोमवार को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और 9 अप्रेल को मध्य रात्रि 2 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा। इस कारण इस बार सूर्यग्रहण की अवधि 12 घंटे की होगी।
सूर्यग्रहण इस बार भारत में नजर नहीं आएगा। यही कारण है कि यहां सूतक काल नहीं होगा। यह सूर्य ग्रहण अमेरिका, मध्य और दक्षिणी अमेरिका, आयरलैंड के कुछ हिस्सों, ब्रिटेन और कनाडा में दिखेगा। वहीं, सूर्यग्रहण सबसे पहले मैक्सिको में दिखाई देगा।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com