गिनाए केन्द्र सरकार के विकास कार्य, पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा सहित पार्टी के कार्यकर्ता भी रहे साथ
बीकानेर। भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने आज कोलायत विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर पार्टी के पक्ष में वोट मांगे। इस अवसर पर पार्टी के बहुत से पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
लोकसभा मीडिया संयोजक मनीष सोनी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने आज कोलायत विधानसभा क्षेत्र के झझू, चक विजयसिंहपुरा, सियाणा, नेणिया पंचायत, भेलू, नांदड़ा सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने केन्द्र सरकार की ओर से कराए गए विकास कार्य गिनाए। मेघवाल ने कहा कि बीकानेर में हर क्षेत्र में विकास कार्य हुआ है। गैस पाइपलाइन के विस्तार से लेकर सिरेमक हब बना। अब मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने की ओर अग्रसर है। इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। मोदी सरकार ने हर गांव, हर शहर में अभूतपूर्व विकास किया है। लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। विकास की यह गंगा आगे भी बहती रहेगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह भाटी, झझू सरपंच धपूराम नायक, मघाराम गोदारा, गोपीराम, देशनोक पालिका के पार्षद गुलजार, चतराराम, भंवरसिंह, मोहनलाल सेवग, बिहारीलाल पुरोहित, रामनारायण, टीकमचंद, कमल सेठिया, समीर खान, इंसाफ अली, अमराराम टांटिया, चकविजयसिंहपुरा सरपंच गोपीचंद धायल, नत्थाराम, सुखराम, खेराजराम, बूथ अध्यक्ष मांगीलाल, गिरधारी, रामसुख बेनीवाल, रामसुख, बाबूराम, मंडल अध्यक्ष छगन, केशव गहलोत, हनुमान खिलेरी, सियाणा सरपंच मनोहरसिंह भाटी, पंचायत समिति सदस्य महेन्द्र कुमार, पूर्व सरपंच अनिल रामावत, धीरसिंह राठौड़, कुशालसिंह, सोहनसिंह, भैरूसिंह, छैलूसिंह, राणाराम नायक, सुन्दरलाल संचेती, भींयाराम चौहान, मोहनराम सुथार, घेवरलाल, सतीदान चारण, भंवरदान, जेठूसिंह, भोमसिंह, नारायण सिंह, नेणिया पंचायत के सरपंच मनोहरसिंह, शंकर पालीवाल, धूपसिंह, नकुल, रामचंद्र सहित अनेक ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
देशनोक व बरसिंहसर में भी जनसंपर्क
गुरुवार रात को भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने देशनोक और बरसिंहसर में जनसंपर्क कर वोट मांगे। यहां भाजपा प्रत्याशी के साथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर बहुत से लोगों ने भाजपा की नीतियों पर विश्वास व्यक्त किया। यहां जनसंपर्क में केसरदेसर सरपंच रामदयाल कस्वां, बरसिंहसर सरपंच रूघाराम गोदारा, तोलाराम तर्ड, प्रहलादराम मास्टर, उपप्रधान रामनिवास कस्वां, सरपंच पेमासर तोलाराम कूकणा, सरपंच कालासर रामलक्ष्मण गोदारा, सरपंच मूंडसर चतराराम मूंड, मोहनलाल सियाग, रामकिसन सियाग, रूघाराम कड़वासरा, भंवरलाल सियाग, गुमानाराम गोदारा, मनोहरलाल सियाग, जगदीश सियाग, महेश मूंड, सहीराम सियाग, अर्जुन कड़वासरा, रामरतन सियाग, भागीरथ मूंड, भूपसिंह, सवाईसिंह चरकड़ा, अक्षयसिंह, भीखसिंह, ओंकारसिंह, रघुवीरसिंह, ऋषिराजसिंह, कुलदीपसिंह, अमरसिंह, रूपसिंह, राजूसिंह सहित अनेक लोग शामिल हुए।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com