प्रदेश में करीब 68 हजार लोग घर से डालेंगे वोट , 2 अप्रेल तक कर सकेंगे आवेदन

0
238
About 68 thousand people in the state will cast their votes from home, will be able to apply till April 2

51,230 वरिष्ठ नागरिक और 16,735 दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग का चुना विकल्प

5 अप्रेल से शुरू होगी मतदान प्रक्रिया, 14 अप्रेल तक चलेगी

्बीकानेर। प्रदेश में अब तक लगभग 68 हजार बुजुर्गों और दिव्यांगों ने घर से वोट डालने ( होम वोटिंग ) का विकल्प चुना है। होम वोटिंग के तहत मतदान प्रक्रिया पांच अप्रेल से शुरू होगी। जानकारी के अनुसार राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटों के लिए 51,230 वरिष्ठ नागरिक और 16,735 दिव्यांग मतदाताओं में से कुल 68,965 मतदाताओं ने अब तक घर से मतदान करने का विकल्प चुना है।

होम वोटिंग के प्रति विधानसभा चुनाव-2023 से भी ज्यादा उत्साह है। विधानसभा चुनाव के दौरान 61,628 पात्र मतदाताओं ने पंजीकरण कराया था। राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। जहां होम वोटिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दूसरे चरण में राज्य की 13 सीटों पर मतदान होगा जहां होम वोटिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है।
पहले चरण के मतदान वाले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अब तक कुल 36,858 पात्र मतदाताओं ने होमवोटिंग के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें 27,536 वरिष्ठ नागरिक और 9,322 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। निर्वाचन अधिकारी होमवोटिंग का विकल्प चुनने वाले मतदाताओं की सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को एक अप्रेल तक उपलब्ध करवाएंगे।

मतदान प्रक्रिया 5 अप्रेल से शुरू होकर 14 अप्रेल तक चलेगी


होम वोटिंग के विशेष मतदान दल गठित कर उनके प्रशिक्षण की प्रक्रिया 4 अप्रेल तक पूरी कर ली जाएगी। ये विशेष दल राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की मौजूदगी में पंजीकृत मतदाताओं के घर पहुंचकर पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवाएंगे। होम वोटिंग के लिए मतदान प्रक्रिया 5 अप्रेल से शुरू होकर 14 अप्रेल तक चलेगी। किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग से वंचित रह जाने पर दूसरा चरण 15 से 16 अप्रेल के बीच होगा।

2 अप्रेल तक कर सकेंगे आवेदन


जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में मतदान वाले 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में होम वोटिंग के लिए पंजीकरण का कार्य जारी है और दो अप्रेल तक आवेदन किया जा सकता है। अब तक 31 हजार से अधिक पात्र मतदाओं ने पंजीकरण कराया है। इनमें 23,694 वरिष्ठ नागरिक और 7,413 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। इसमें निर्वाचक अधिकारी होमवोटिंग का विकल्प चुनने वाले मतदाताओं की सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को आठ अप्रेल तक उपलब्ध कराएंगे। विशेष मतदान दल गठित कर उनके प्रशिक्षण की प्रक्रिया 13 अप्रेल तक पूरी कर ली जाएगी।


होम वोटिंग के लिए मतदान प्रक्रिया 14 अप्रेल से शुरू होकर 21 अप्रेल तक चलेगी। किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग से वंचित रह जाने पर दूसरा दौर 22 से 23 अप्रेल के बीच होगा। लोकसभा चुनाव के लिए होमवोटिंग की सुविधा ऐसे मतदाताओं को मिलती है जो 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों हों या 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता श्रेणी के हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here