देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए केन्द्र में तीसरी बार लाएं भाजपा सरकार : दिया कुमारी
भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने चौथी बार दाखिल किया नामांकन
बीकानेर। बीकानेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने आज अपना चौथी बार नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद रविंद्र रंगमंच के बहार नामांकन सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी सभा को सम्बोधित किया।
सभा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अर्जुनराम मेघवाल के समर्थक मौजूद रहे। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का भाजपा विधायकों ने माला व साफा पहनकर स्वागत किया। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मोदी सरकार देश को विकास के पथ पर ले जा रही है। यही कारण है कि लोग बड़ी संख्या में भाजपा परिवार से जुड़ रहे हैं। देश की जनता ने ठान लिया है कि इस बार 400 पार सीटें ले जाने का काम करेगी। प्रदेश में 25 सीटों के साथ बीकानेर में भी इतिहास रचा जाएगा।
वहीं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि सभी को मोदीजी की गारंटी पर विश्वास है और अर्जुनराम मेघवाल के काम पर भी जनता को विश्वास है। इसलिए पार्टी ने इन्हे चौथी बार टिकट दिया है। सभा में संभाग प्रभारी सीआर चौधरी, लोकसभा प्रभारी और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, महापौर सुशीलाकंवर राजपुरोहित, बीकानेर पश्चिमी क्षेत्र विधायक जेठानंद व्यास, बीकानेर पूर्व क्षेत्र विधायक सिद्धिकुमारी, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, अनूपगढ़ से संतोष बावरी, कोलायत विधायक अंशुमनसिंह भाटी, नोखा से बिहारीलाल विश्नोई, विश्वकर्मा बोर्ड के चैयरमेन रामगोपाल सुथार, ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेधर, शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, देहात जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी सहित कई नेताओं ने पार्टी के पक्ष में मतदान कर पीएम नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश की कमान सौंपने और भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल को चौथी बार भारी मतों से विजयी बनाने का आहवान किया।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com