जयपुर में तेजी से बढ़ रहे हैं मंपस वायरस से संक्रमितों के मामले
6 मरीज हमेशा के लिए खो चुके सुनने की क्षमता, कइयों को कम सुनाई दे रहा
बीकानेर। मंप्स वायरस ने प्रदेश में अचानक से कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया हैं। जयपुर में मंप्स वायरस से संक्रमित 6 लोग अब तक हमेशा के लिए सुनने की क्षमता खो चुके हैं। यानी ये संक्रमित मरीज बहरे हो चुके हैं।
कई लोगों को इस वायरस के चलते कम सुनाई देने लगा हैं। अब तक सामने आए मामलो में 6 लोगों पर सबसे बुरा असर हुआ है। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। मंप्स वायरस से होने वाला संक्रमण या बीमारी आमतौर पर बच्चों में होती है लेकिन अब इसकी चपेट में बड़े भी आ रहे हैं।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com