तोलियासर भैरूजी मंदिर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल, लोगों से साधा सम्पर्क

0
184
BJP candidate Arjunram Meghwal reached Toliasar Bhairuji temple, interacted with people

प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार देश की कमान सौंपने का लोगों से किया आहवान

कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा सहित भाजपा के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी रहे मौजूद

BJP candidate Arjunram Meghwal reached Lunkaransar area, enumerated the development works of the Centre.

बीकानेर। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल गुरुवार को डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तोलियासर भेरूजी मंदिर पहुंचे और वहां दर्शन कर चुनाव प्रचार किया। इस दौरान तोलियासर गांव में आयोजित हुई सभा को भाजपा प्रत्याशी ने संबोधित किया।


अपने संबोधन में अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मानस बना लिया है। हमें भी अपना योगदान 19 अप्रेल को भाजपा के पक्ष में वोट करके देना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश जिस प्रकार विकसित हो रहा है, आने वाले समय में भारत विश्व में सबसे बड़ा विकासशील देश होगा। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कहां कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के कुशल नेतृत्व एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।

सभा को डूंगरगढ विधायक ताराचन्द सारस्वत, विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने कहा कि कांग्रेस के 3 साल और भाजपा के तीन माह के कार्यकाल की तुलना करके देख लो, बीजेपी ने अपने संकल्प में जो कहा है, वह पूरा करने की कोशिश कर रही है। इसका उदाहरण पेट्रोल और डीजल और गैस के कीमतों में कमी किया जाना है। भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने जैतासर, तोलियासर, ठुकरियासर, धीरदेसर पुरोहितान, आडसर, मोमासर, सत्तासर, लिखमादेसर और कुन्तासर में जन सम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आहवान किया।


जनसम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के साथ गुमानसिंह राजपुरोहित, महावीर चारण, विनोदगिरी, रामेश्वर पारीक, कुम्भनाथ सिद्ध, सुनील तावणिया, भीखाराम मोटसरा, भैराराम शर्मा, गोपालनाथ सिद्ध, डॉ. दिलीपसिंह राजपुरोहित, दुर्गादान सिंह, सुखदेव सिंह, किशन सिंह, पाबूदानसिहं, मोहनसिंह, गोपाल सिंह, पखसिंह, राजेन्द्रसिंह, सरवन सिंह, रामचन्द्र गौरी, शंकर, भवंरसिंह, सीताराम, नवरतन, भागीरथ, ओमसिंह, गिरधारी सिंह, विक्रम सिंह, राजूसिंह, कानसिंह, देवीसिंह, अमरसिंह, पृथ्वीराज, गिरधारीसिंह, सवाई सिंह, गोपालसिंह, मेघाराम मेघवाल, मुनीराम मेघवाल, किशन सुथार, लालचन्द सुथार, प्रकाशसिंह, प्रेमसिंह, प्रकाश नाई, भरत सारस्वत, आदूराम मेघवाल, पवन सारस्वत, रामलाल नाई, लालसिंह राजपूत, रामेश्वर सुथार सहित बहुत से कार्यकर्ता और ग्रामवासी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here