महिला उत्पीडऩ के आरोपी को बचाने के लिए मांगी थी बीस हजार रुपए की रिश्वत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बीकानेर चौकी टीम की कार्रवाई
बीकानेर। प्रदेश में भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। गुरुवार को जिले में भ्रष्टाचार ब्यूरो की बीकानेर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला पुलिस थाने में तैनात महिला कांस्टेबल को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी अब आरोपी महिला कांस्टेबल से पूछताछ में जुटी है कि इस रिश्वत की राशि में कौन-कौन भागीदार हैं?
एसीबी निरीक्षक पिंकी गंगवार ने बताया कि यह कार्रवाई एसीबी बीकानेर चौकी के एडिशनल चीफ महावीरसिंह के निर्देशन में की गई है। रिश्वत लेने के दौरान गिरफ्तार की गई महिला कांस्टेबल अनीता विश्नोई है। आरोपी महिलाकांस्टेबल रीडर का कार्य भी संभाले हुए थी। महिला उत्पीडऩ से जुड़े मामले में आरोपी शख्स को बचाने और आरोपियों को बचाने की एवज में एक महिला परिवादी से आरोपी महिला कांस्टेबल ने बीस हजार रुपए की रिश्वत राशि मांगी थी।
परिवादिनी की ओर से एसीबी टीम को शिकायत दी गई थी। शिकायत का सत्यापन करवाया गया। आज जब परिवादिनी थाने पहुंची और रिश्वत की राशि दी तो एसीबी टीम ने आरोपी महिलाकांस्टेबल को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल एसीबी टीम आरोपी महिला कांस्टेबल से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि इस रिश्वत राशि में उनका और कौन-कौन भागीदार है?
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com