कांग्रेस में कलह, प्रत्याशी के सामने आपस में उलझे कार्यकर्ता

0
329
BJP candidate Arjunram Meghwal reached Lunkaransar area, enumerated the development works of the Centre.

श्रीडूंगरगढ़ में सोमवार को हुई थी घटना

यही कलह रही जारी तो कैसे दे सकेंगे भाजपा को चुनौती

BJP candidate Arjunram Meghwal reached Lunkaransar area, enumerated the development works of the Centre.

बीकानेर। लोकसभा चुनाव अब नजदीक आ गए हैं लेकिन कांग्रेस में कलह अभी भी खत्म नहीं हुई है। सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी के सामने ही पार्टी कार्यकर्ता आपस में उलझ गए। अगर ऐसे ही कलह जारी रही तो बीकानेर लोकसभा क्षेत्र सहित प्रदेश की अन्य सीटों पर कांग्रेस किस तरह से भाजपा का सामना कर पाएगी।


राजनीतिक सूत्रों के अनुसार कल यानि सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल श्रीडूंगरगढ़ के दौरे पर थे। इस दौरान हुए एक कार्यक्रम के बाद जब गोविन्दराम मेघवाल कार्यकर्ताओं के साथ जाने लगे तब श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा प्रत्याशी मंगलाराम गोदारा के समर्थकों और रिड़ी सरपंच के बीच में विधानसभा चुनाव में टिकट मांगने को लेकर बहस हो गई। काफी देर तक बहसबाजी होती रही। बाद में लोगों ने मामला शांत करवाया।

इस दौरान कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल भी वहीं मौजूद थे। मामले के बाद वहां मौजूद लोगों में दबीजुबान चर्चा की जा रही थी कि अगर ऐसे ही कलह होती रही और कार्यकर्ता आपस में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे तो भाजपा का सामना कैसे कर सकेंगे। आपसी फूट और कलह की वजह से विधानसभा चुनाव में भी लुटिया डूब गई थी और अब लोकसभा चुनाव में भी सभी कार्यकर्ता एकजुट नहीं होंगे तो नैया कैसे पार लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here