भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल पहुंचे लूणकरनसर क्षेत्र, गिनाए केन्द्र के विकास कार्य

0
231
BJP candidate Arjunram Meghwal reached Lunkaransar area, enumerated the development works of the Centre.

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा भी रहे मौजूद

कई गांवों में मिले लोगों से, केन्द्र में फिर से मोदी को पीएम बनाने का आहवान

BJP candidate Arjunram Meghwal reached Lunkaransar area, enumerated the development works of the Centre.

बीकानेर। बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल आज संास्कृतिक नगरी कालू (लूणकरनसर) पहुंचे और वहां लोगों से मिलकर केन्द्र में फिर से मोदी को पीएम बनाने का आहवान किया।


इस अवसर पर लूणकरनसर विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा भी उनके साथ रहे।
भाजपा प्रत्याशी मेघवाल ने कालू, गारबदेसर, कागासर, छटासर, राजपुरा हुडान, मनाफसर, राजासर करणीसर, ढाणी पाण्डुसर, अमरपुरा, खोडाला, शेखसर, गोपल्याण, कपूरीसर, मलकीसर बड़ा, पिंपेरा गावों में जनसम्पर्क कर मत की अपील की एवं नरेन्द्र मोदी को फिर एक बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।


कालू में आयोजित चुनावी सभा में कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने केन्द्र सरकार के सुशासन एंव विकास कार्यों को बताते हुए भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर के विकास के प्रति अपना संकल्प दोहराते हुए केन्द्र के सहयोग से लूणकरनसर क्षेत्र में सोलर, पोटाश, रेल, सडक़, ड्रिप ईरीगेशन, किसान कल्याण व फसल बीमा क्षेत्र में स्वीकृत हुए कार्यों की जानकारी दी। आगामी डबल ईजंन की सरकार से लूणकरनसर के चौमुखी विकास का रोडमैप लोगों के सामने रखा।
इस चुनावी सभा में कालू के पूर्व सरपंच रामकुमार सारस्वत ने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने पार्टी का दुपट्टा पहना कर कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।


इस अवसर पर श्रीविश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड राजस्थान के चैयरमेन रामगोपाल सुथार, लूणकरनसर प्रधान कानाराम गोदारा, उपप्रधान कैलाश सारस्वत, भाजपा नेता जुगलसिंह गारबदेसर, गुमानसिंह राजपुरोहित, किशनाराम गोदारा, रामेश्वर पारीक, महावीरसिंह चारण, महावीर सारस्वत, अर्जुन कड़वासरा,मोहन कस्वंा, ज्योती स्वरूपा, कालू मण्डल अध्यक्ष रामकिशन पारीक, मण्डल महामंत्री बिशननाथ सिद्ध, गणपतदास स्वामी, पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल लेघा, पंचायत समिति सदस्य भियंाराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य जितेन्द्र गोदारा सहित बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here