केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार के साथ बैंकों से लोन दिलवाने का भी कार्य
गणमान्य जनों ने मंगलकामनाओं के साथ की शुरुआत
बीकानेर। केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने, आम आदमी की जरूरत के लिए उनको सरकारी सुविधा उपलब्ध करवाने और विभिन्न बैंकों के ऋणों की जानकारी देने के लिए शहर में आज एक संस्थान की शुरआत की गई। मुख्य अतिथि महापौर राजेंद्र पंवार, उपनिदेशक, उद्योग विभाग सुरेंद्र छींपा तथा बार एसोसिएशन के सचिव भंवरलाल बिश्नोई ने गोल्डन फ्यूचर प्रोवाइड संस्थान का फीता खोलकर इसका उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में चारण महासभा के अध्यक्ष भंवरदान देपावत, अधिवक्ता संजय रामावत, वीणा खडग़ावत एडवोकेट, पार्षद परमेश्वरी देवी, पार्षद अनूप गहलोत विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानीशंकर जोशी ने की। गोल्डन फ्यूचर प्रोवाइड संस्थान के प्रबंध निदेशक महावीरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गोल्डन फ्यूचर प्रोवाइड संस्थान के माध्यम से राजस्थान और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही जरूरतमंद लोगों को विभिन्न योजनाओं के लाभ दिलाने के लिए उनसे आवेदन भी करवाए जाएंगे। अतिथियों का स्वागत जार बीकानेर के जिलाध्यक्ष श्याम मारू ने किया। इस अवसर पर पत्रकार महेंद्र मेहरा, धीरज जोशी, बाबूलाल आचार्य, बनवारीलाल बिश्नोई आदि मौजूद रहे।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com