सांसद राहुल कस्वां की कांग्रेस में एंट्री पर संकट, पढ़ें पूरी खबर…

0
537
Crisis on MP Rahul Kaswan's entry into Congress, read full news...

कांग्रेस आलाकमान नहीं लेना चाहता है रिस्क, क्योंकि भीतरघात का है खतरा

कांग्रेस के पांच कद्दावर नेता चूरू लोकसभा क्षेत्र से मांग रहे टिकट

बीकानेर। लोकसभा चुनाव के लिए कई सीटों पर प्रेशर पॉलिटिक्स चल रही है। फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा चूरू लोकसभा सीट की हो रही है। क्योंकि, बीजेपी ने यहां से सांसद राहुल कस्वां का टिकट काट दिया है। इसके बाद से कस्वां अपनी ताकत दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। कस्वां ने शुक्रवार को मीटिंग आयोजित की थी और अब उन्होंने दो दिन का समय दिया है।


राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार राहुल कस्वां निर्दलीय चुनाव मैदान में नहीं उतरना चाह रहे हैं। क्योंकि, उनके पिता ने भी तारानगर और सादुलपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ा था और उन्हें हार मिली थी। इसलिए लोकसभा चुनाव में राहुल कस्वां कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे। वहीं चूरू जिले के कांग्रेस नेता पार्टी में राहुल कस्वां की एंट्री के पक्ष में नहीं हैं। यहां तक कि सीपीआईएम से पूर्व विधायक बलवान पूनिया भी अंदरखाने नाराज बताए जा रहे हैं। राहुल कस्वां के लिए चूरू जिले की कांग्रेस लीडरशीप अभी तैयार नहीं है।


राजनीतिक सूत्रों के अनुसार नरेंद्र बुड़ानिया, कृष्णा पूनिया, अनिल शर्मा, रामसिंह कस्वां (कांग्रेस प्रदेश महासचिव) और बलवान पूनिया चूरू से दावेदारी कर रहे हैं। ऐसे में अभी राहुल कस्वां के लिए कांग्रेस में आने पर संकट है। राहुल कस्वां का जब टिकट कटा, तभी से कुछ लोग चाहते हैं कि राहुल को कांग्रेस टिकट दे दे, लेकिन कांग्रेस के किसी नेता ने कुछ नहीं कहा। अंदरखाने यह बात चल रही है कि राहुल के लिए गोविन्दसिंह डोटासरा तैयार हैं। वो उन्हें टिकट दिला सकते हैं, लेकिन अभी खुलकर कोई बोल नहीं रहा है। क्योंकि चूरूं के जितने जाट लीडर हैं, सभी एक नई लीडरशीप चाह रहे हैं।


गौरतलब है कि राहुल कस्वां के दादा, पिता और माता सभी विधायक और सांसद रहे है। अब दो बार से लगातार राहुल कस्वां भी सांसद हैं। राजेंद्र राठौड़ के चुनाव हारने के बाद यहां बीजेपी में नए लीडरशीप की तैयारी हो रही है। कांग्रेस भी अपनी पार्टी के नेताओं को यहां चुनाव लड़ाना चाह रही है। कांग्रेस की तरफ से जितने लोग टिकट मांग रहे हैं, उनका मानना है कि बीजेपी के चूरू से लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र झाझडिय़ा कमजोर प्रत्याशी हैं। इसलिए कांग्रेस के किसी नेता को टिकट मिलना चाहिए।
वहीं सूत्रों का कहना है कि अगर राहुल कस्वां को कांग्रेस से टिकट मिला तो कई नेता भीतरघात की तैयारी में हैं। इसलिए चूरू जिले के कांग्रेस नेता अभी इतंजार में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here