अज्ञात नंबर से आने वाली कॉल को भी जान सकेंगे कि कौन कर रहा है कॉल

0
298
You will also be able to know who is calling when you receive a call from an unknown number.
photo by google

अब कॉलर का सिर्फ नंबर नहीं..नाम भी मोबाइल स्क्रीन पर आएगा नजर

ट्राई जल्द ही देशभर में शुरू करेगा सेवा, स्पेम और फ्रॉड कॉल को रोकने की कवायद

न्यूजफास्ट वेब। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ( ट्राई ) जल्द ही देश में ‘कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (सीएनएपी) सर्विस’ नाम से एक सेवा शुरू कर रही है। जिससे आप यह जान सकेंगे कि किसी अज्ञात नंबर से आपको कौन कॉल कर रहा है। यह कदम का सुझाव दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने ट्राई को दिया था। इसके बाद अब जल्द ही आपके मोबाइल पर नंबर के साथ कॉलर का असली नाम भी आयेगा। वही नाम जो उसने अपने मोबाइल कनेक्शन के फॉर्म में दिया होगा। इससे फर्जी कॉल पर लगाम लगाई जा सकेगी।

ट्रू कॉलर जैसी ऐप्लिकेशन पर नहीं होना होगा डिपेंड


यह व्यवस्था लागू होने के बाद आपको कौन कॉल कर रहा है, यह जानने के लिए आपको ट्रूकॉलर जैसे ऐप्स पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। ट्राई ने अलग-अलग समूहों से मिले फीडबैक पर विचार करने और आंतरिक रूप से चर्चा करने के बाद कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (सीएनएपी) सेवा को भारत के फोन सिस्टम में कैसे लाया जाए, इस पर फैसला लिया है।

टेलीफोन नंबर और कॉलिंग नाम होंगे रिकॉर्ड का हिस्सा


ट्राई ने इस व्यवस्था को लागू करने से जुड़े कुछ सुझाव भी दिए हैं। ट्राई ने कहा है कि सीएलआई यानी Calling Line Identification अब कॉल करने वाले ग्राहक के टेलीफोन नंबर और कॉलिंग नाम (सीएनएएम) दोनों को अपने रिकॉर्ड में शामिल करेगा ताकि आप कॉल उठाने से पहले कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान कर सकें। अब तक मोबाइल स्क्रीन पर कॉल करने वाले शख्स का सिर्फ मोबाइल नंबर दिखाई देता था। ट्राई ने कहा है कि, ग्राहक आवेदन पत्र (सीएएफ ) में ग्राहकों द्वारा प्रदान की गई नाम और पहचान की जानकारी का इस्तेमाल सीएनएपी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
इसके अलावा ट्राई के एक से अधिक कनेक्शन और व्यावसायिक कनेक्शन रखने वाले ग्राहकों को अपना ‘पसंदीदा नाम’ रखने का ऑप्शन भी होगा। यह नाम जो एक पंजीकृत ट्रेडमार्क नाम या व्यापार नाम हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here