तीन नए चेहरे हो सकते हैं शामिल, दिल्ली में होगा निर्णय
बाबा बालकनाथ को बनाया जा सकता है कैबिनेट मंत्री
बीकानेर। लोकसभा चुनाव को देखते हुए भजनलाल सरकार के मंत्रिमण्डल का विस्तार जल्द ही हो सकता है। तीन नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया सकता है। हालांकि मंत्रिमण्डल के विस्तार के लिए अंतिम निर्णय दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेता करेंगे लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रदेश की सियासत में सुगबुगाहट तेज हो गई है।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार भजनलाल सरकार को बने हुए लगभग दो महीने से ज्यादा का समय होने को चला है। जिसके बाद से लगातार सराकरी तबादलों का दौर जारी था। तबादलों के दौर के बाद अब प्रदेश में भजनलाल सरकार के मंत्री परिषद विस्तार की सुगबुगाहट तोज होने लगी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली पहुंचे हैं। वहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से उनकी मुलाकात होनी है। इसलिए कयास लगाए जा रहे हंै कि लोकसभा चुनाव पहले सीएम भजनलाल शर्मा अपने पहले मंत्रिमंडल विस्तार को अमलीजामा पहना सकते है।
वहीं दूसरी ओर मंत्री परिषद विस्तार की सुगबुगाहट तेज होने के बाद कहा जा रहै है कि इस बार के विस्तार में तीन नए चेहरे मंत्री परिषद में शामिल किये जा सकते हैं, पर यह चेहरें कौन से हो सकते है इन पर अभी फिलहाल संशय के बादल हैं।
उधर, अलवर तिजारा से विधायक महंत बाबा बालकनाथ के तीखे तेवर ओर जनता के बीच बढ़ती उनकी बढ़त का शायद फायदा मिल सकता है। जिससे राजनीतिक गलियारों में सुहबुगाहट है कि भजनलाल मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ इनमें से एक चेहरा पूर्वी राजस्थान से आना संभावित बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि प्रदेश में भाजपा की नई सरकार 15 दिसंबर को बनी है पर उसके मंत्रिमंडल का विस्तार 30 दिसंबर को हुआ था। जहां राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने 22 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई थी।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com