24 फरवरी को अधिकाधिक कार्यकर्ता जुटाने के लिए विशेष निर्देश, तैयारियां जारी
पिछली बैठक में कम भीड़ देखकर बिफर गए थे डोटासरा, क्षेत्र के पूर्व तीन मंत्रियों को लिया था आड़े हाथों
बीकानेर। लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में फिर से जमीन तलाश रही पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्रसिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली 24 फरवरी को बीकानेर जाएंगे। पिछली बार कार्यकर्ताओं के संवाद कार्यक्रम में अपेक्षाकृत भीड़ का टोटा रहा, जिसके कारण रंधावा और डोटासरा ने जमकर नाराजगी जताई थी।
गौरतलब है कि पिछली बार रानीबाजार क्षेत्र स्थित एक सिनेमा हॉल में कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई थी, जिसमें अपेक्षाकृत कार्यकर्ताओं की काफी कम भीड़ रही। इसको लेकर कांग्रेस के डोटासरा और रंधावा ने गहरी नाराजगी जताई। इसको लेकर रंधावा ने बीकानेर क्षेत्र के तीन पूर्व मंत्रियों को भी जमकर आड़े हाथ लिया था। राजस्थान प्रभारी सुखजिंद्रसिंह रंधावा और गोविंदसिंह डोटासरा ने गहरी नाराजगी जताई थी। रंधावा ने तीन पूर्व मंत्रियों डॉ. बीडी कल्ला, गोविंदराम मेघवाल और भंवरसिंह भाटी का नाम लिए बगैर इशारा करते हुए कहा था कि गलती हमारी है कि हमने यहां तीन-तीन मंत्री बनाए और तीनों मंत्रियों को फिर से टिकट दिया। मैं देख रहा हूं कि इस कार्यक्रम में उनके साथ कोई भी नहीं आया है। रंधावा के ऐसा कहते ही बैठक में सन्नाटा व्याप्त हो गया था। वहीं तीनों पूर्व मंत्री भी एक-दूसरे को देखकर बगलें झांकने लगे नजर आए थे।
अब एक बार फिर से होने वाली बैठक को लेकर अधिकाधिक कार्यकर्ताओं को जुटाने के विशेष निर्देश दिए गए हैं। 24 फरवरी को होने वाली बैठक की तैयारियों को लेकर आज बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एक बैठक रखी गई। जिसमें 24 फरवरी को आयोजित बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को उपस्थित रखने के लिए चर्चा की गई। इसके अलावा बीजेपी सरकार के खिलाफ 19 फरवरी को होने वाले विरोध प्रदर्शन की तैयारी को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com