बैंक अकाउंट खाली करने वाली 5 ऐप्स के नाम आए सामने, तुरंत फोन से करें डिलीट

0
575
Names of 5 apps that empty your bank account surfaced, delete them from your phone immediately
photo by google

नेशनल साइबर क्राइम पुलिस की ओर से पब्लिक एडवाइजरी जारी

ऑनलाइन स्कैम को रोकने के लिए केन्द्र सरकार लगातार उठा रही है नए कदम

बीकानेर। ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार लगातार नए कदम उठा रही है। साइबर क्राइम की वजह से लोगों के बैंक अकाउंट से लाखों रुपए गायब हो चुके हैं। अब साइबर क्राइम पुलिस की तरफ से भी इस पर लोगों को जानकारी दी गई है। साथ ही पुलिस ने इसको लेकर पब्लिक एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें ‘ऑनलाइन ट्ऱेडिंग स्कैम’ को लेकर कुछ जानकारी दी गई है।


साइबर विशेषज्ञों ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि स्कैम की बात करें तो बहुत सारे स्कैम चल रहे हैं। पीडि़तों को स्कैमर्स व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टारगेट कर रहे हैं। पीडि़तों के फोन पर एक विज्ञापन वाला मैसेज आता है। इसमें फ्री ट्रेडिंग टिप्स क्लास देने की बात कही जाती है। इन ग्रुप की मदद से स्कैमर्स पीडि़तों से कम्युनिकेट करते हैं और निवेश करने की अलग-अलग टिप्स देते हैं। यहां तक कि वह पीडि़तों को यह भी बताते हैं कि आपको स्टॉक कब बेचने चाहिए।


पीडि़तों का विश्वास हासिल करने के बाद वह उन्हें ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहते हैं। लेकिन कोई ऐसी ऐप नहीं होती है, बल्कि वह इसकी मदद से लोगों का मोबाइल हैक कर लेते हैं। सबसे बड़ी बात है कि लोगों को इसके बारे में पता भी नहीं चल पाता है कि ये एक स्कैम है और उनकी कई पर्सनल जानकारी हासिल की जा रही है। विशेषज्ञों ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि ‘पीडि़तों को INSECG, CHS-SES, SAAI, SEQUOIA और GOOMI नाम की ऐप इंस्टॉल करवाई जाती है। ये ऐप्स SEBI सिक्योरिटी बोर्ड के तहत रजिस्टर्ड नहीं है।’


‘वह रजिस्टर्ड के लिए स्टॉक ट्रेडिंग करने लगते हैं। क्योंकि इस ऐप को इस तरीके से ही डिजाइन किया जाता है। डिजिटल वॉलेट में फेक मुनाफा दिखाया जाता है। बैंक अकाउंट में बाकि पैसे जमा कर दिए जाते हैं। पीडि़त जब मुनाफा निकालने का प्रयास करते हैं तो उन्हें कहा जाता है कि यह 50 लाख हो जाएगा तो ही संभव हो पाएगा। शक होने की स्थिति में वह कंपनी पॉलिसी का दावा करते हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here