भारत-सऊदी अरब संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सदा तनसीक’ आज से शुरू

0
259
India-Saudi Arabia joint military exercise 'Sada Tansiq' begins from today

महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में दोनों देशों के सैनिक कर रहे युद्धाभ्यास

तकनीक प्रक्रियाओं व रणनीति में अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने की कोशिश

बीकानेर। भारत-सऊदी अरब संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सदा तनसीक’ का उद्घाटन सोमवार को बीकानेर के महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में हुआ।


जनसम्पर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि यह अभ्यास 29 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजित होने वाला है। 45 जवानों वाली सऊदी अरब की सैन्य टुकड़ी का प्रतिनिधित्व रॉयल सऊदी लैंड फोर्सेज द्वारा किया जा रहा है। भारतीय सेना की टुकड़ी में भी 45 जवान है और जिसका प्रतिनिधित्व ब्रिगेड ऑफ द गाड्र्स (मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री) की एक बटालियन द्वारा किया जा रहा है।


इस अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र चार्टर के खंड vii के तहत अर्ध रेगिस्तानी इलाके में संयुक्त अभियानों के लिए दोनों पक्षों के सैनिकों को प्रशिक्षित करना है। यह अभ्यास दोनों पक्षों को उप-पारंपरिक क्षेत्र में ऑपरेशन्स की तकनीक, प्रक्रियाओं और रणनीति में अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में सक्षम बनाएगा। इससे दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच आपसी भाईचारा और मेलमिलाप विकसित करने में मदद मिलेगी।


इस अभ्यास में मोबाइल वाहन चेक पोस्ट की स्थापना, घेरा और खोज अभियान, हाउस इंटरवेंशन ड्रिल, रिफ्लेक्स शूटिंग, स्लिथरिंग और स्नाइपर फायरिंग शामिल होगी। यह अभ्यास दोनों टुकडिय़ों को अपने बंधन को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगा। यह अभ्यास सुरक्षा उद्देश्यों को प्राप्त करने, रक्षा सहयोग के स्तर को बढ़ाने और दो मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here