दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, होमगार्ड व पुलिस के बीच मारपीट का मामला

0
562
Two policemen suspended, case of fight between home guard and police

नोखा पुलिस थाना में हुई थी घटना, एसपी तेजस्विनी गौतम ने किए आदेश

होमगार्ड जवान के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमांडेंट को लिखा पत्र

बीकानेर,न्यूजफास्टवेब। बीती रात नोखा पुलिस थाना में पुलिसकर्मियों और होमगार्ड जवान के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं पुलिस की ओर से इस मामले में शामिल रहे होमगार्ड जवान के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कमांडेंट को पत्र भी लिखा गया है।


न्यूजफास्टवेब को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने नोखा थाने में तैनात पुलिसकर्मी सागरमल और विक्रम को सस्पेंड कर दिया है। न्यूजफास्टवेब नोखा थानाप्रभारी ने रात को ही इस मामले की जानकारी एसपी को दे दी थी। एसपी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एक पुलिसकर्मी को रात को ही सस्पेंड कर दिया और दूसरे सिपाही के खिलाफ आज सुबह सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई।


वहीं भाजपा नेता बिहारीलाल विश्नोई ने इस घटना की पूरी जानकारी लेकर एसपी तेजस्विनी गौतम से बात की थी और थाने में शराब पीकर मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की थी। न्यूजफास्टवेब इधर, होमगार्ड के जवान अपने अधिकारियों के साथ थाने पहुंचे और मामले के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

ये था मामला


न्यूजफास्टवेब को मिली जानकारी के अनुसार होमगार्ड जवान चुन्नीलाल अपनी हाजिरी देने के लिए रात को थाने पहुंचा था। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने होमगार्ड जवान के साथ मारपीट की थी।न्यूजफास्टवेब वहीं घटना के बाद दोनों पुलिसकर्मियों और होमगार्ड जवान की जिला अस्पताल में मेडिकल जांच करवाई गई। इस दौरान अस्पताल में होमगार्ड जवानों और पुलिस कर्मचारियों की भीड़ लग गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here