मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिया गजब का ‘लंच बॉक्स’ आइडिया
अफसरों और मंत्रियों के बीच मधुर संबंध बनाए रखने के लिए सीएम का आइडिया
बीकानेर। सरकारी अफसरों और जनप्रतिनिधियों में बीच कड़वाहट भरे रिश्तों के मामले सामने आते रहे हैं। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में कई मंत्रियों और आईएएस अफसरों के बीच रिश्ते ठीक नहीं रहे। खेल मंत्री रहे अशोक चांदना ने तो अफसरों की दखल के चलते मंत्रीपद छोडऩे की बाद कह दी थी। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद भी कई विधायकों की ओर से सरकारी अफसरों को डांटते फटकारते और तबादला कराने की धमकियां दिए जाने के वीडियो सामने आए थे। ऐसे मामलों को देखते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने नया फार्मूला निकाला है टिफिन शेयरिंग का।
राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक अफसरों और मंत्रियों के बीच मधुर संबंध बनाए रखने के लिए सीएम भजनलाल ने टिफिन शेयरिंग का फार्मूला निकाला है। आपसी टकराव की स्थिति से बचने और मजबूत रिश्तों के लिए सीएम भजनलाल ने यह फैसला लिया है कि महीने में कम से कम एक बार मंत्री और अफसर अपना टिफिन शेयर करेंगे। यही फार्मूला विधायकों और अफसरों के साथ लागू करने की बात भी कही जा रही है ताकि विवाद वाले किस्से सामने नहीं आए।
सीएम भजनलाल शर्मा के इस आइडिया के पीछे की कहानी
पिछले दिनों जब पीएम मोदी जयपुर आए थे। तब उन्होंने कुछ विधायकों द्वारा सरकारी अफसरों को डांटने और तबादलों की धमकी देने वाले वायरल वीडियो पर नाराजगी जताई थी। पीएम मोदी ने कहा था कि अफसरों के साथ ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है। हमारा काम नीतियां बनाने का है और उनका काम लागू करने का है। अफसरों को अपना काम करने दें, उनके साथ सभ्यता से पेश आए। पीएम मोदी ने हिदायत भी दी थी कि अगर ऐसा कोई मामला सामने आया तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। पीएम मोदी की इस नसीहत के बाद सीएम भजनलाल शर्मा को टिफिन शेयरिंग का आइडिया आया।
पीएम मोदी कह चुके टिफिन वाली बात
सूत्रों के अनुसार 5 जनवरी को जयपुर दौरे पर आए पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में बैठक ली थी। बैठक में उन्होंने विधायकों से कहा कि वे ग्रामीण इलाकों में जाएं और महीने में एक दिन वहीं पर रहे। लोगों से बात करके उनकी समस्याएं जानने की कोशिश करें। पीएम मोदी ने कहा था कि अपना टिफिन साथ लेकर जाएं और वहीं गांव वालों के साथ बैठकर खाना खाएं। ऐसा करने से 5 साल में 60 गांव कवर हो सकते हैं। टिफिन वाली बात सीएम के दिमाग से यहीं क्लिक कर गई थी। इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने अफसरों और मंत्रियों के बीच टिफिन शेयरिंग का फैसला लिया है।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com