आधार कार्ड फ्रॉड से सावधान ! तुरंत कर लें ये काम, नहीं तो रहेगा पूरी जिंदगी पछतावा

0
463
Beware of Aadhar card fraud! Do this work immediately, otherwise you will regret it for the rest of your life.

आधार कार्ड पर अप-टू-डेट रखें मोबाइल नंबर, आधार कार्ड के यूसेज की हिस्ट्री करें चेक 

आधार बयोमैट्रिक लॉक कर साइबर फ्रॉड से स्वयं को रखें सेफ

बीकानेर। आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, सरकार ने कुछ दिनों पहले 70 लाख मोबाइल नंबर को बंद करने की जानकारी दी है। इन नंबर पर एक्शन उनके संदिग्ध अकाउंट ट्रांजैक्शन को लेकर की है।


साइबर विशेषज्ञों के अनुसार डीपफेक वीडियो आने के बाद सरकार सख्त हो गई है। केन्द्रीय संचार मंत्री ने कुछ दिनों पहले साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए अलग-अलग विभाग और मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की थी। इस मीटिंग में वित्त मंत्रालय के ऑफिसर, एनपीसीआई और आरबीआई कई लोग शामिल रहे थे। केकेएस मीटिंग के दौरान अधिकारियों ने एक मजबूत सिस्टम तैयार करने की जरूरत बताई, ताकि लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाया जा सके। इस मीटिंग के दौरान आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) को लेकर भी जिक्र किया गया। इसको लेकर अधिकारियों की ओर से राज्य को इस मामले को देखने और डेटा प्रोटेक्शन को सुनिश्चित करने को कहा गया है। 


हाल ही में कई राज्य के पुलिस ऑफिसर द्वारा आधार इनब्लेड पेमेन्ट सिस्टम (एईपीएस) को लेकर चेतावनी दी जा चुकी है। केकेएस (इएपीएस) इनेबल कस्टमर अपने आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट से फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसके लिए उसे आधार नंबर और बायोमैट्रिक का यूज़ करना होगा। इसका फायदा कई स्कैमर्स उठाते हैं और भोले-भाले लोगों को ठगते हैं।

आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम फ्रॉड से ऐसे बचें


साइबर विशेषज्ञों ने सभी के लिए कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताया हैं जिसकी मदद से यूजर्स अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं। साथ ही साइबर फ्रॉड से खुद को सेफ रख सकते हैं।
लॉक करें आधार बायोमैट्रिक 
आधार बेस्ड फर्जी ट्रांजैक्शन को रोकने के लिए जरूरी है कि अपने बायोमैट्रिक को लॉक कर दें। ये आप आधार कार्ड की वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं। केकेएस लॉगइन के लिए आपको अपने नंबर से ओटीपी को एंटर करना होगा, उसके बाद डैशबोर्ड पर बायोमैट्रिक लॉक करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
आधार पर अप-टू-डेट रखें मोबाइल नंबर 
आधार बेस्ड साइबर फ्रॉड से खुद को बचाने के लिए जरूरी है कि आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को हमेशा अप-टू-डेट रखें। केकेएस अगर नंबर बदल लिया है, तो नए नंबर को आधार के साथ लिंक कराएं। 
आधार कार्ड के यूसेज की हिस्ट्री करें चेक 
दरअसल, आधार संबंधित साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए जरूरी है कि यूजर्स हमेशा आधार कार्ड के यूसेज की हिस्ट्री को चेक करें।केकेएस इसके लिए आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स का सहारा लें। 
यूआईडीएआई रजिस्टर्ड एजेंसी के पास ही जाएं 
आधार कार्ड पर डिटेल्स अपडेट करने के लिए जरूरी है कि आधारकार्ड धारक यूआईडीएआई के साथ रजिस्टर्ड एजेंसी के पास ही जाएं। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपना आधार कार्ड और बायोमैट्रिक शेयर ना करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here