पुलिस थाना नयाशहर व डीएसटी की कार्रवाई, जारी रहेगा अभियान
बरामद मादक पदार्थ स्मैक की कीमत बताई जा रही है करीब 33 लाख रुपए
बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस और डीएसटी ने ऑपरेशन जैकपॉट के तहत अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद करते हुए एक युवक को बरामद किया है। पुलिस टीम की ओर से बरामद की गई 165 ग्राम अवैध की कीमत तकरीबन 33 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पुलिस महानीरिक्षक ओमप्रकाश की ओर से उनके निर्देशन में मादक पदार्थ खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन जैकपॉट अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जम्भेश्वर नगर की तरफ अवांछनीय गतिविधियां, मादक पदार्थ के विक्रय की जानकारी डीएसटी के जरिए मिली थी। गोपनीय जानकारी के लिए क्षेत्र में मुखबिरों को सक्रिय किया गया तथा संदिग्ध लोगों पर नजरें रखी जाने लगी।
जम्भेश्वर नगर में पहुंच कर आने-जाने वाले वाहनों व संदिग्ध शख्सों की निगरानी रखे जाने के दौरान सामने से एक संदिग्ध शख्स किसन बिश्नोई पुत्र बनवारीलाल बिश्नोई निवासी जम्भेश्वर नगर आया। जिसके कब्जे से 165 ग्राम स्मैक मादक पदार्थ जब्त किया गया और थाना नयाशहर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में डीएसटी कांस्टेबल लखविन्द्र की विशेष भूमिका रही है।
कार्रवाई करने वाली टीम में ये रहे शामिल
सीआई, गोविन्दसिंह चारण, सनि रामकरण, हैड कांस्टेबल कानदान, हैड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार, हैड कांस्टेबल रामचन्द्र, कांस्टेबल देवेन्द्र, कांस्टेबल लखविन्द्र (विशेष भूमिका), कांस्टेबल रमेश, कांस्टेबल राजेश, डीआर अशोक।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com