डॉ.बीडी कल्ला ने बूथ कार्यकर्ताओं की ली बैठक, दिए बूथ पर डटे रहने के निर्देश

0
266
Dr. BD Kalla held a meeting of booth workers and gave instructions to remain at the booth.

कल होगा सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

मनोबल ऊंचा रखने, सावधानी, संयम और परिपक्वता का परिचय देने का दिया संदेश

बीकानेर। विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होगा। ऐसे में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. बीडी कल्ला ने आज बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक ली।


इस दौरान उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए। डॉ.कल्ला ने बूथ कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी भी अफवाह, सनसनी या खबर को सुनकर भी अपना बूथ छोडऩा नहीं है, यदि मतदान संबंधित कोई भी गड़बड़ी लगे तो पोलिंग ऑफिसर को तुरंत इसकी शिकायत करें। उन्होंने कहा कि सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से लेकर शाम छह बजे मतदान समाप्त होने तक अपने बूथ पर ही रहें। अपने बूथ के समस्त वोटर की लिस्ट की 2-3 कॉपी अपने पास रखें और हर वोट के बाद अपनी लिस्ट मे अपडेट करें।


अपना मोबाइल चार्जर, दवाइयां, पानी, बिस्किट इत्यादि साथ रखना ना भूलें। डॉ. कल्ला ने बूथ कार्यकताओं से कहा कि सुबह 7 से 10 बजे तक अपने सभी रिश्तेदारों अपने पक्ष के वोटर की सर्वाधिक वोटिंग कराएं। कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए डॉ.कल्ला ने कहा कि अपना मनोबल ऊंचा रखें, सावधानी, संयम और परिपक्वता का परिचय दें। हर बूथ में कांग्रेस को आगे रख सकें, इसका संकल्प लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here