कांग्रेस की रैली में लगे मोदी-मोदी के नारे

0
473
Modi-Modi slogans raised in Congress rally

सीएम गहलोत के गृह जिले में चढ़ा ‘मोदी मैजिक’

चुनावी सरगर्मियां हुई तेज, कार्यकर्ताओं में बढऩे लगा जोश

बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी अपनी योजनाओं और सात गारंटियों के आधार पर सरकार को रिपीट करने का दावा कर रही है। वहीं भाजपा मौजूदा अशोक गहलोत सरकार की योजनाओं को धोखा बता कर सरकार को हटाने के प्रयास में लगी हुई है। इसी के साथ ही प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मतदान में अब कुछ ही दिन बाकि हैं। ऐसे में चुनाव प्रचार अब दिन रात जारी है। इसी के साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान मोदी-मोदी के नारे एक बार फिर कांग्रेस के लोगों के सामने चुनौती बनने लगे है। जादूगर के उपनाम से पहचाने जाने वाले सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले में बच्चों के सिर पर मोदी मैजिक के असर का वीडियो वायरल हुआ है।

प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार की 7 गारंटियों को लेकर यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है। ऐसे में जोधपुर में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान सूरसागर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के साथ वैभव गहलोत सूरसागर विधान सभा क्षेत्र में जब प्रचार कर रहे थे। तभी बालकों ने बीजेपी का झंडा हाथों में लेकर सडक़ पर खड़े होकर कांग्रेस की रैली के सामने मोदी-मोदी के नारे लगाए। बालकों की मोदी-मोदी की आवाज सुनकर कर कांग्रेस की रैली में मौजूद कार्यकर्ता हतप्रभ रह गए।

फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी बच्चों के सामने अशोक गहलोत जिंदाबाद का नारा लगाने लगे। इस दौरान दूर खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। राजनीतिक पंडित इस प्रकार की छोटी-छोटी घटनाओं को कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान बता रहे हैं।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here