एक की जेब में फूटा बम, एक जने के हाथ के दोनों पंजे खत्म
लोहे की नाल से पोटाश का धमाका कई जनों को पड़ा भारी
बीकानेर। दिवाली पर हुई आतिशबाजी में 6 दर्जन से ज्यादा लोग झुलस कर पीबीएम ट्रोमा सेन्टर पहुंचे। जिनमें से दो जनों की गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर रैफर किया गया। शहर में इस बार दिवाली पर लोहे की नाल वाले उपकरण में पोटाश भरकर धमाका करने वाले बहुतायत में झुलसे बताए गए हैं।
मिली जानकारी अनुसार घड़सीसर में दो युवक पोटाश से पटाखे बनाने के लिए उसे बारीक पीस रहे थे। इसी दौरान विस्फोट हो गया और एक की आंख डैमेज हो गई। दूसरा भी गंभीर घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया। वहीं लोहे की पाइप में स्प्रिंग लगाकर पोटाश से बंदूक की तरह धमाका करने की कोशिश में बेणीसर गांव का एक युवक इस कदर घायल हुआ कि उसके हाथ के दोनों पंजे लगभग खत्म हो गए। बताया जा रहा है कि उसे भी इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया है। दीपावली की पूरी रात घायलों का पीबीएम ट्रोमा सेंटर पहुंचने का सिलसिला बना रहा। रातभर में 74 चोटिल हुए।
इन्होंने की पीबीएम ट्रोमा सेन्टर में सेवा
पीबीएम ट्रोमा सेन्टर में झुलसे लोगों के इलाज में सहयोग करने के लिए सेवादार भी जुटे रहे। जिनमें डॉ. एलके कपिल, नर्सिंग कर्मचारी रवि आचार्य, भवानी टाक आदि मौजूद रहे। वहीं मारवाड़ जन सेवा समिति के रमेश व्यास, मुनीराम, राजनारायण, विनोद पांडे सहित कई सेवादार पिछले तीन दिनों से लगातार सेवा में जुटे रहे।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com