वोटर्स दे रहे हैं अपने-अपने प्रत्याशी को समर्थन
विकास से किसी को नहीं दिख रहा है कोई सरोकार
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com
बीकानेर। बीकानेर जिले के पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में इस बार लोगों में विकास कार्यों का कोई सरोकार नहीं दिखाई दे रहा है बल्कि इन दोनों क्षेत्रों में चुनाव व्यक्ति विशेष होता नजर आ रहा है। इन क्षेत्रों के लोग अपने-अपने प्रत्याशी को बिना किसी मुद्दे या उपलब्धि के समर्थन देते दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि अमुमन विकास कार्यों, स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों और प्रत्याशी अपनी पार्टी की उपलब्धियो के लेेकर चुनाव के दौरान जनता के बीच पहुंचते हैं लेकिन इस बार बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों में इन सब को लेकर किसी को भी कोई सरोकार नहीं होना दिखाई पड़ रहा है। यहां सत्तारूढ़ दलों के प्रत्याशी अपनी सरकार के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को जनता के बीच पहुंचा रहे हैं, वहीं विपक्षी प्रत्याशी भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसे आरोप सत्तारूढ़ दल के प्रत्याशियों पर लगा रहे हैं लेकिन आमजन को शायद इन चुनावी मुद्दों से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
आमजन अपने यहां की रवायतों के अनुसार अपने मनमौजी, मतवाले और मस्ती वाले स्वभाव मेें अपने प्रत्याशियों के पक्ष में बयानबाजी कर उन्हें समर्थन देता नजर आ रहा है। दोनों ही क्षेत्रों में मूल मुद्दों और समस्याओं को लेकर ना तो मतदाता गंभीर नजर आ रहा है और ना ही नेता।
चुनावों में रूचि रखने वालों के अनुसार इस बार प्रत्याशी भी मुद्दों की बात छोड़ कर एक-दूसरे पर व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप लगाने में व्यस्त हैं। वहीं दोनों ही दल जनता को गुमराह करते हुए बिना बात के मुददों पर चुनाव को लेजाने में जुटे हुए हैं।