किशोरों के हाथ में बाइक, क्यों नहीं काटे जा रहे चालान
तेज गति से गली-मोहल्लों में चलाई जाती है बाइक, फिर किए जाते हैं साइलेंसर से धमाके
बीकानेर। शहर में एक बार फिर मोटर साइकिल के साइलेंसर से तेज आवाज में पटाखे चलाए जाने का दौर शुरू हो गया। किशोरावस्था के और युवक चालक गली-मोहल्लों में तेज गति से मोटर साइकिल चलाते हुए साइलेंसर से तेज आवाज में धमाका करते हैं, उनकी इस प्रकार की हरकत से लोगों को विशेष रूप से वृद्धजनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस समय समय पर साइलेंसर से धमाका करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करे तो इस प्रकार के न्यूसेंस से लोगों को बचाया जा सकता है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले पुलिस की ओर से ऐसी मोटर साइकिलों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी जिनमें मोडिफाइड साइलेंसर लगेे हुए थे। पुलिस की उस कार्रवाई के बाद शहर में मोटर साइकिल से किए जाने वाले धमाकों में काफी कमी आ गई थी और लोगों ने राहत की सांस ली थी। पुलिस की कार्रवाई के लिए लोगों ने काफी सराहना भी की थी। अब शहर में फिर से मोटर साइकिल से धमाके होने की आवाज बहुतायत में सुनी जाने लगी है।
पुरानी औेर नई गजनेर रोड, चौखूंटी, सर्वोदय बस्ती, एमपी कॉलोनी, गिन्नाणी, कीर्ति स्तम्भ, इन्द्रा कॉलोनी, भुट्टों का बास, सुभाषपुरा, रानीबाजार, गोगागेट, गंगाशहर सहित बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं, जहां शाम होने के बाद से ही गली-मोहल्लों में तेज गति से मोटर साइकिल चलाने और उससे तेज आवाज में धमाके करने की करतूतें शुरू हो जाती है। हैरानी की बात तो यह है कि गली-मोहल्लों में इस प्रकार मोटरसाइकिलों पर ऐसे सवार नजर आते हैं जिनकी उम्र अभी मोटरसाइकिलों को चलानेे की नहीं होती है। इसके बावजूद तेज गति में घने आवागमन के बीच मोटर साइकिलों का चलाना, हादसों को न्यौता देता है।
जागरूक नागरिकों के अनुसार ऐसा भी नहीं है कि मोडिफाइड साइलेंसर लगी ये मोटरसाइकिलें बाजारों में या शहर के प्रमुख चौराहों पर से नहीं निकलती हैं। अगर पुलिस चाहे तो ऐसी मोटरसाइकिलों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। प्रशासन ऐसे दुकानदारों को भी पाबन्द कर सकता है जो इस प्रकार के तेज आवाज वाले साइलेंसर ग्राहकों को देतेे हैं या अपनी दुकान पर रखते हैं। वहीं ऐसे मोटर मैकेनिकों को भी हिदायत दी जा सकती है जो इस प्रकार के साइलेंसर मोटर साइकिलों में फिट करते हैं।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com