भाजपा ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र को गौरव संकल्प पत्र का नाम दिया गया है।
देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली और मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने यह ‘गौरव संकल्प पत्र’ जारी किया।
जयपुर/बीकानेर। भाजपा ने विधानसभा चुनाव को लेकर आज घोषणापत्र जारी किया। इस घोषणापत्र को भाजपा ने ‘गौरव संकल्प पत्र’ नाम दिया है।
घोषणापत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने पिछले घोषणापत्र की याद दिलाते हुए कहा कि पिछले घोषणापत्र के 81 फीसदी काम पूरे हो चुके हैं।
राजे ने कहा कि स्वास्थय के लिए जारी बीमा योजना में 30 हजार से लेकर 3 लाख तक के बीमा की योजना शामिल हैं। इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के अस्पताल को जोडऩे का काम चल रहा हैं।
वसुंधरा राजे ने कहा कि हमारी भामाशाह योजना से 5 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा। यही ने घोषणा पत्र में शामिल बातों का जिक्र करते हुए राजे ने कहा कि हमारी सरकार बीते 5 सालों में 35 लाख लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दी हैं और ये सेवाएं हमारी सरकार में आगे भी जारी रहेंगी।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में किसानों के 50 हजार रुपये तक का कर्ज माफ किया गया हैं। प्रदेश में 7 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि इस बार बीजेपी ने किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा हैं।
गांवों के लिए 250 करोड़ रुपये का स्टार्ट अप फंड रखा गया हैं। सभी जिलों को एम्बुलेंस सेवा से जोड़ा जाएगा। यही नहीं, सभी जिलों में योग केंद्र बनेंगे। 140 एयरपोर्ट को चालू करने का लक्ष्य भी घोषणा पत्र में शामिल हैं। छात्राओं को स्कूटी और मुफ्त में लैपटॉप दिए जाएंगे।
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इस घोषणा पत्र को भविष्य का दर्पण बताया। गौरतलब है कि प्रदेश में 200 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे।
ये हैं घोषणाएं
किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य
एमएसपी खरीद की प्रक्रिया और सुदृढ़, पारदर्शी बनाएंगे
कृषि केंद्रित 250 करोड़ रुपये का ग्रामीण स्टार्ट-अप फंड बनेगा
नए सदस्यों को कर्ज देने का अभियान चलेगा
इसके लिए 1 लाख करोड़ के सहकारी कर्ज 5 साल में देंगे
हर संभाग में बनेगी कर्ज राहत आयोग की बेंच
ईस्टर्न राजस्थान केनाल परियोजना से वंचित गांवों को जोडऩे की योजना
6060 करोड़ की परियोजना से जंवाई बांध में पानी लाएंगे
हर जिले में योग भवन का निर्माण किया जाएगा
सेना भर्ती शिविरों से पहले युवाओं को ट्रेनिंग देंगे, हर उपखंड में प्रशिक्षण केंद्र
21 साल से ज्यादा के शिक्षित बेरोजगारों को 5 हज़ार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता
हर साल करीब 30 हजार सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य
स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में 50 लाख रोजगार सृजित करने का लक्ष्य
ग्रामीण क्षेत्र रोजगार गारंटी (नरेगा) की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाएंगे
सभी जिलों को 4 लेन ‘राजस्थान माला हाइवेÓ से जोड़ेंगे
राजस्थान माला से 250 से ज्यादा आबादी के 100 प्रतिशत गांव-बस्तियां सड़क से जुड़ेंगे।