हादसे के घायलों के इलाज में करेगी सहयोग, कार्यकर्ताओं की टीमें गठित
तीन दिनों तक चौबिसों घंटें ट्रोमा सेन्टर में तैनात रहेंगे संस्था के सदस्य
बीकानेर। दीपावली पर आगजनी की आशंका के चलते मारवाड़ जन सेवा समिति ने घायलों की सेवार्थ 11 नवंबर से 13 नवंबर तक सहयोग प्रदान करने का निर्णय लिया है।
पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में समिति सदस्यों की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया।
समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास ने कहा कि दीपावली के त्यौहार पर होने वाले हादसों पर पीबीएम ट्रोमा सेन्टर में काफी संख्या में जख्मी लोग पहुंचते हंै। उनकी सेवा के लिए समिति की टीम मरहम, पट्टी आदि इलाज में पीबीएम अस्पताल प्रशासन का सहयोग करेगी। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से तालमेल रखकर बड़ा हादसा होने पर हमारी टीम बचाव कार्य में भी सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर रहेगी।
समिति के महासचिव हरिकिशन राजपुरोहित ने बताया कि समिति की ओर से दीपावली के अवसर पर 24 घंटो के लिए दो अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, जो अपनी सेवाएं अस्पताल प्रशासन का उपलब्ध करायेंगी। यदि कोई इस समिति का सहयोग लेना चाहे तो समिति के नम्बर पर कॉल कर घायलों को लाने व राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध दवाओं के अतिरिक्त दवाओं की जरूरत पडऩे पर जरूरतमंद को कराने में भी अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। इसके लिए समिति के 9413870311, 9588083725 नंबर पर कॉल कर सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।
बैठक में डॉ. एलके कपिल, डॉ. सत्यम, मारवाड़ जनसेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास, महासचिव हरिकिशन राजपुरोहित, मुनीराम सोनी, चंदन ठाकुर, भवानीशंकर टाक, रवि आचार्य, राहुल सांखला, भूपेंद्रसिंह भाटी, रमेश मीणा, राजकुमार खडग़ावत, अनिल चौधरी, विनोद पांडे, नेमीचंद सोलंकी, शिवकुमार सोनगरा, माणकचन्द, राजकुमार कोठारी, रामस्वरूप सिंह सहित कई जने मौजूद रहे।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com