भाजपा कर रही है कांग्रेस की सूची जारी होने का इंतजार
प्रियंका गांधी को बागियों के विरोध से बचाना चाह रही है कांग्रेस
बीकानेर। भाजपा ने 41 नामों की जो पहली जारी की थी उसमें से एक और दो सीटों पर बगावत और विरोध हुआ लेकिन मामला शांत हो गया है। ऐसे में बीजेपी चुनाव नजदीक होने की वजह से बीजेपी कोई भी रिस्क नहीं लेना नहीं चाहती है।
राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि बीजेपी की नजर अब कांग्रेस की लिस्ट पर है। कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के बाद ही बीजेपी अपनी लिस्ट जारी करना चाह रही है।
सूत्रोंं के अनुसार जिस तरीके से बीजेपी के कुछ नेताओं ने विरोध दर्ज किया है अब पार्टी नहीं चाहती इसी तरीके का विरोध आगे भी जारी रहे। बीजेपी को मात्र 159 सीटों पर ही जारी करना है। 41 नाम जारी हो चुके हैं। दूसरी और तीसरी लिस्ट में सभी नाम जारी हो जाएंगे। ऐसे में 25 अक्टूबर के पहले सब हो जाएगा।
प्रियंका गांधी का दौरा और बगावत
कांग्रेस में अभी एक भी लिस्ट जारी न होने की वजह से विवाद बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में नेताओं के यहां राजस्थान के नेताओं ने डेरा डाल दिया है। कई तो अपने-अपने तरीके से विरोध भी कर रहे हैं और जिन्हें टिकट मिलने की उम्मीद है वह भी इंतजार में है। इससे उन्हें चुनाव प्रचार में परेशानी आ रही है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद अब प्रियंका गांधी की 20 अक्टूबर के दौसा दौरे के बाद एक लिस्ट जारी हो जाएगी।
जिसमें लगभग 100 से अधिक नाम हो सकते हैं। कांग्रेस पार्टी भी चाहती है कि विवाद ना हो। क्योंकि, लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है और इस बार कई दिग्गजों के नाम इस बार नहीं दिखाई दे सकते हैं। वह सभी तनाव की स्थिति में देखे जा रहे हैं।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com