बीकानेर। चुनावी साल में भाजपा भी पूरी तरह इलेक्शन मोड में आ गई है। खास बात यह है कि भाजपा इस बार युवाओं के साथ अनुभवियों को भी साधने की कोशिश भी कर रही है। यही वजह है कि बूथ समिति निर्माण के प्रभारियों के तौर पर वर्तमान जिलाध्यक्षों के साथ-साथ पूर्व जिलाध्यक्षों को भी में लगाया गया है।
बीकानेर में 22 से 28 मई तक पिर्टी का ‘बूथ समिति निर्माण सप्ताह’ रहेगा जिसके लिए विधानसभा क्षेत्र वार प्रभारी लगाए गए हैं।










