प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दरसिंह रंधावा की दो टूक
बगावत करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
बीकानेर। विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण को लेकर पिछले एक महीने से कवायद चल रही है। पार्टी हाइकमान की ओर से गठित पर्यवेक्षकों की टीम लगातार फीडबैक ले रही है और प्रदेश प्रभारी भी लगातार दावेदारों से संपर्क कर रहे हैं।
कांग्रेस वॉर रूम में प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दरसिंह रंधावा के साथ संवाद कार्यक्रम हुआ। इसमें दावेदारों और समर्थकों के साथ विस्तार से चर्चा की गई। रंधावा ने दो टूक कहा कि जो भी नेता बगावत करेगा, पार्टी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार कांग्रेस को सिर्फ जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश है। जरूरी नहीं कि पार्टी सिर्फ मौजूदा विधायकों या हारे हुए प्रत्याशियों को टिकट दे। अगर क्षेत्र में निर्दलीय विधायक की पकड़ अच्छी है और वह कांग्रेस में शामिल होने को तैयार हैं तो पार्टी निर्दलीय विधायकों को भी टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारेगी। कांग्रेस इस बार हर हाल में सरकार को रिपीट करना चाहती है। ऐसे में टिकट वितरण में सिर्फ जिताऊ प्रत्याशियों को ही टिकट देने की तैयारी की जा रही है।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com